Movie prime

 यात्रीगण कृपया ध्यान दे : रीवा - डॉ. अम्‍बेडकर नगर स्‍पेशल ट्रेन शुरू 

 
 रतलाम, 26 अगस्त(इ खबर टुडे)। यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्‍यान में रखकर तथा त्‍योहारी सीजन के दौरान ट्रेनों में अतिरिक्‍त भीड़ को समायोजित करने के लिए रीवा-डॉ. अम्‍बेडकर नगर- रीवा के मध्‍य गाड़ी संख्‍या 01704/01703 रीवा-डॉ. अम्‍बेडकर नगर स्‍पेशल ट्रेन को शुरू किया जाएगा। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में 5-5 फेरे चलेगी।

गाड़ी संख्‍या 01704 रीवा-डॉ. अम्‍बेडकर नगर स्‍पेशल 27 सितम्‍बर, 2025 से 25 अक्‍टूबर, 2025 तक रीवा से प्रति शनिवार को चलेगी। यह ट्रेन शनिवार को रीवा से 22.20 बजे चलकर रविवार को 15.05 बजे डॉ. अम्‍बेडकर नगर पहुँचेगी। यह ट्रेन रतलाम मंडल के सीहोर 10.05 बजे, शुजालपुर 11.05 बजे, मक्‍सी 11.50 बजे, देवास 13.21 बजे तथा इंदौर 14.15 बजे रविवार को पहुँचेगी। 

इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्‍या 01703 डॉ. अम्‍बेडकर नगर – रीवा स्‍पेशल 28 सितम्‍बर, 2025 से 26 अक्‍टूबर, 2025 तक डॉ. अम्‍बेडकर नगर से प्रति रविवार को चलेगी। यह ट्रेन डॉ. अम्‍बेडकर नगर से रविवार को 21.20 बजे चलेगी तथा सोमवार को 13.30 बजे रीवा पहुँचेगी। यह ट्रेन इंदौर 21.45 बजे, देवास 22.30 बजे, मक्‍सी 23.30 बजे रविवार को तथा शुजालपुर 00.25 बजे एवं सीहोर 01.12 बजे सोमवार को पहुँचेगी।

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी, नर्मदापुरम, रानी कमलापति, भोपाल, संत हिरदाराम नगर, सीहोर, शुजालपुर, मक्‍सी, देवास एवं इंदौर रेलवे स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है। यह ट्रेन सेकंड एसी, थर्ड एसी, थर्ड एसी इकोनॉमी, स्‍लीपर एवं सामान्‍य श्रेणी कोच के साथ चलेगी।

गाड़ी संख्‍या 01703 डॉ. अम्‍बेडकर नगर –रीवा स्‍पेशल ट्रेन में टिकटों की बुकिंग 28 अगस्‍त, 2025 से सभी यात्री आरक्षण केन्‍द्रों एवं आईआरसीटीसी वेबसाइट पर आरंभ होगी।

इन ट्रेनों के ठहराव, समय और संरचना के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।