रतलाम, 24 नवंबर(इ खबर टुडे)। शहर के मिराकुटी क्षेत्र में रहने वाली रिटायर्ड शिक्षिका की रविवार सोमवार की दरमियानी रात घर में हत्या हो गई। हत्यारे घर में समान उलट-पुलट करके सोने चांदी के जेवर ले गए। सुबह सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा। पुलिस विभिन्न एंगल से जांच में जुटी हुई है। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार मौके पर पहुंचे और एसआईटी गठित कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार औद्योगिक थाना क्षैत्र अंतर्गत मिराकुटी स्थित सरला धनेटवाल (जायसवाल) पति दुर्गालाल मीरा कुटी 70 वर्षीय क्षेत्र के मकान में अकेली ही रहती थी। रविवार सोमवार की दरमियानी रात अज्ञात आरोपी ने गला रेत कर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने घर का समान तीतर भीतर कर दिया। अलमारी के लाकर भी तोड़ दिए। अज्ञात आरोपी हत्या के बाद चोरी की वारदात को भी अंजाम दे गए।
मृतका का सरला के भाई राजेंद्र जायसवाल ने बताया कि पति की 25 साल पहले ही मौत हो चुकी है। इन्हें कोई संतान नहीं थी। दिसंबर 2019 में सेवानिवृत हुई थी। मृतका के भाई-बहन भी आसपास में ही रहते हैं। भाई राजेंद्र जायसवाल ने बताया कि कजिन बहन के लड़के की शादी में शामिल होने के लिए हम सभी उज्जैन जाने वाले थे कुछ लोग स्टेशन पर भी पहुंच गए थे दीदी को फोन लगाया मगर लगा नहीं। भतीजा विनीत जायसवाल जब बुआ सरला के घर पहुंचा तो घटनाक्रम का पता चला तत्काल पुलिस को खबर की गई। स्टेशन से सभी आ गए।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हत्या को अंजाम देने के बाद चोरों ने आराम से घर को खंगाल लिया। भाई राजेंद्र के मुताबिक सोने चांदी के जेवर गायब हैं। सुचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अमित कुमार मौके पर पहुंचे और एसआईटी टीम गठित कर दी है।
माणक चौक थाना प्रभारी पीआर डावरे, सीआईडी के शिवनारायण नामदेव, विजय पंजाबी, कुलदीप दैथलिया, सहित अन्य जांच में जुटे हुए हैं। पुलिस विभिन्न एंगल से जांच में जुटी हुई है

