रतलाम / देव स्थान से संबंधित टी.एल. का निराकरण एक माह में करें - कलेक्टर
रतलाम, 11 दिसंबर(इ खबर टुडे)। आज कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह की अध्यक्षता में शासन द्वारा संधारित देव स्थानों के संबंध में बैठक संपन्न हुई। बैठक में शासन द्वारा गठित मंदिर की समिति, मंदिरों के प्रचलित निर्माण कार्य,निर्माण कार्यो के संबंध में शासन को भेजे गए प्रस्ताव, शासन संधारित मंदिरों के प्रचलित न्यायालयीन प्रकरणों, मंदिरों के भौतिक सत्यापन, शासन के नियमानुसार मंदिरों की भूमियों की नीलामी, मंदिरों से संबंधित टी एल की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिए गये।
बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि राधा कृष्ण मंदिर, राम जानकी मंदिर की विशेष साफ सफाई एवं रख रखाव करें, देव स्थान से संबंधित टी एल का निराकरण एक माह में करना सुनिश्चित करें, पुजारी के लंबित मानदेय भुगतान, मंदिरों के जीर्णोद्धार एवं भौतिक सत्यापन की कार्यवाही करे, मंदिरों के जीर्णोद्धार की कार्यवाही, संधारित मंदिरों की भूमियों की नीलामी शासन के निर्देशानुसार करे। बैठक में डिप्टी कलेक्टर संजय शर्मा, एसडीएम रतलाम शहर आर्ची हरित, एसडीएम रतलाम ग्रामीण विवेक सोनकर, एसडीएम जावरा सुनील जायसवाल सहित तहसीलदार, नायब तहसीलदार उपस्थित थे।

