Movie prime

 रतलाम / राजस्व प्रकरणों का त्वरित निराकरण करे, समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश

  रहवासी क्षेत्रों में बने कबाड़ गोदामों को हटाए, 70 प्लस सभी वृद्धजनो के आयुष्मान का बनाए 
 
 

रतलाम, 05 जनवरी(इ खबर टुडे)। कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह द्वारा सोमवार को कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में सीएम हेल्पलाइन, समयावधि पत्रों, समाधान पोर्टल एवं अन्य विषयों पर विभागवार समीक्षा कर विभाग प्रमुखों को आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत वैशाली जैन एडीएम, डॉ शालिनी श्रीवास्तव सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियों को राजस्व न्यायालय में लंबित अविवादित नामान्तरण एवं बंटवारे के प्रकरणों मे त्वरित आदेश पारित कर उनका निराकरण दर्ज करने के निर्देश दिए। सी एम हेल्पलाइन के प्रकरणों मे एल 1 स्तर पर ही शिकायतों का समाधान कर पोर्टल पर जवाब दर्ज करने के निर्देश सभी विभाग प्रमुखों को दिये। सी एम मानिट एवं जनप्रतिनिधियों से प्राप्त होने वाले पत्रों पर कार्यवाही कर संबंधित जनप्रतिनिधियों को लिखित में सूचित करें।

सड़क दुर्घटना उपचार योजना अंतर्गत जिले के अस्पतालों को शासन के नियमानुसार चिन्हित कर सूचीबद्ध करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए। जिले में सेम एवं मेम बच्चों का नये सिरे से सर्वे करवाने के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि आगनवाड़ी के चिन्हित सेम और मेम बच्चों की स्वास्थ्य देखभाल के लिए सी एम एच ओ एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग समन्वय के साथ आवश्यक दवाईया, उपचार एवं पोषण आहार देना सुनिश्चित करें।

बैठक में कलेक्टर ने स्कूली बच्चों के आधार अपडेट कार्य को त्वरित गति से पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। रहवासी क्षेत्रों में बने कबाड़ गोदामों को चिन्हित कर हटाने की कार्यवाही करने के निर्देश नगर निगम आयुक्त एवं एसडीएम शहर को दिए गए। सभी विभाग प्रमुखों को शासकीय भवनो में सोलर रूफटॉप सिस्टम लगवाने की कार्यवाही करने एवं सी एम एच ओ को वय वंदना योजना अंतर्गत 70 प्लस सभी वृद्धजनो के आयुष्मान कार्ड बनवाने के निर्देश दिए गए।