बिना सुविधाओं के जूझ रहे रहवासी, अवैध कॉलोनियों के वैध होने का इंतजार
Ratlam News: जावरा नगर की नित्यानंदधाम, आनंद और खंडेलवाल कॉलोनियों के रहवासी मूलभूत सुविधाओं के अभाव में परेशान हैं। बारिश के मौसम में कच्ची सड़कों पर कीचड़ फैल जाता है, गड्ढों में पानी भर जाता है और मच्छरों की भरमार से बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। सोमवार को वार्ड 29 के रहवासियों ने विधायक को ज्ञापन सौंपकर सड़क, पानी और नाली जैसी समस्याओं से अवगत कराया।
रहवासियों ने बताया कि कॉलोनी में न सड़क है, न ही पीने के पानी की व्यवस्था। गंदा पानी प्लॉटों में भर रहा है, जिससे बदबू और मच्छर बढ़ रहे हैं। महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आसपास तीन स्कूल भी हैं, जिनके विद्यार्थी इन्हीं रास्तों से होकर गुजरते हैं। ऐसे में शिक्षा और स्वास्थ्य दोनों पर असर पड़ रहा है।
विधायक ने मौके पर नपा सीएमओ राहुल शर्मा से चर्चा की और कॉलोनियों का निरीक्षण कर एस्टीमेट तैयार करने को कहा। साथ ही संबंधित कॉलोनाइजर से काम कराने के निर्देश भी दिए। रहवासियों ने मांग की है कि यदि इस बजट में काम संभव न हो, तो विशेष निधि से अगली योजना में शामिल कर कार्य कराया जाए। सीएमओ ने जल्द निरीक्षण कर नियमानुसार कार्रवाई का आश्वासन दिया है।