Movie prime

 नामली में मारे गए नाबालिग युवक आयुष के पिता समरथलाल को 4 लाख से ज्यादा की राहत राशि स्वीकृत

 कलेक्टर राजेश बाथम ने जारी किए आदेश 
 
  

रतलाम 26 जुलाई (इ खबर टुडे)। जिले के नामली में बीती रात कान्डरवासा निवासी आयुष पिता समरथलाल की पीट पीट कर हत्या किये जाने के आरोपियों   को जहा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है वहीं मृतक के अनुसूचित जाति वर्ग से होने के कारन उसके परिजनों को चार लाख रु से अधिक की राहत राशि भी स्वीकृत की गई है। 

 कलेक्टर  राजेश बाथम के आदेशानुसार अनुसूचित जाति/ जनजाति अत्याचार अधिनियम अंतर्गत अनुसूचित जाति /जनजाति वर्ग के सदस्यों पर गैर अनुसूचित जाति /जनजाति  वर्ग के सदस्यों द्वारा उत्पीडन किए जाने पर रतलाम जिले के नामली थाना अंतर्गत ग्राम कान्डरवासा निवासी अनुसूचित जाति वर्ग  के आयुष पिता समरथलाल की गैर अनुसूचित जाति/जनजाति के  सदस्यों द्वारा उत्पीडन  के बाद हत्या कर दिये जाने पर आयुष के पिता समरथलाल पिता बाबूलाल को सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग द्वारा 4 लाख 12 हजार  500 रू राहत राशि तत्काल स्वीकृत की गई है।