Rain Update Ratlam: रतलाम जिले में सर्दी की दस्तक के बीच मावठा बरसने से अचानक मौसम बहुत ज्यादा ठंडा हो गया है। इस कारण समय से पहले ही लोगों को गर्म कपड़े बाहर निकालना पड़े हैं। मौसम का बिगड़ा हुआ मिजाज जल्द बदलने वाला नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार तीन दिन और बादल ऐसे ही अनुसार छाएंगे। शहर और जिले के कुछ हिस्सों में बारिश भी होगी। 31 अक्टूबर के बाद बादलों की एक्टिविटी कम होने लगेगी।
3 या 4 नवंबर तक मौसम पूरी तरह सामान्य हो जाएगा। मौसम विभाग के अनुसार अभी मोंथा चक्रवात और दक्षिणी-पश्चिम विक्षोभ के कारण मावठे की स्थिति बनी है।
दिनभर में 70.50 मिमी बारिश जिले में बीते 24 घंटे में औसत 70.50 एमएम बारिश हुई है। इसमें आलोट में 72, जावरा में 89, ताल में 50, पिपलौदा में 90, बाजना में 64, रतलाम में 78, रावटी में 39 और सैलाना में 82 मिमी बारिश हुई। 1 जून से अब तक जिले में औसत 1337.38 मिमी बारिश हो चुकी है। यह बीते साल इस समय तक हुई बारिश 1171.50 मिमी से 165.88 मिमी अधिक है।


