Movie prime

 अखिल भारतीय ऑनलाइन क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा में रतलाम के भव्य ने पाया चौथा स्थान

 क्रीड़ा भारती के तत्वावधान में आयोजित परीक्षा में चेतन्य काश्यप फाउंडेशन करेगा विजेताओं को पुरूस्कृत
 
 

रतलाम, 16 सितम्बर(इ खबर टुडे)। क्रीड़ा भारती द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित ऑनलाइन क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा के परिणाम जारी हो गए। इसमें रतलाम के भव्य संघवी ने राष्ट्रीय स्तर पर चौथा स्थान प्राप्त किया है। क्रीड़ा भारती के तत्वावधान में आयोजित परीक्षा में चेतन्य काश्यप फाउंडेशन परीक्षा के विजेताओं को पुरूस्कृत करेगा। इसमें प्रथम पुरस्कार एक लाख रुपए का एक, द्वितीय 50-50 हजार रुपए के दो और तृतीय 25-25 हजार के छः पुरस्कार रखे गए है। इसके अतिरिक्त चतुर्थ पुरस्कार 11-11 हजार के कुल ग्यारह विजेताओं को मिलेंगे।

क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष, फाउंडेशन अध्यक्ष एवं सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप ने बताया कि अखिल भारतीय स्तर पर क्रीड़ा भारती द्वारा विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं जन सामान्य में खेलों के प्रति जागृति लाने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष क्रीडा ज्ञान परीक्षा आयोजित की जाती है। यह परीक्षा पूरी तरह से ऑनलाइन आयोजित हुई थी। भारत में क्रीड़ा संस्कृति निर्माण हो, अधिक से अधिक युवा खेल से जुड़े, इस उद्देश्य से क्रीड़ा भारती 1992 से काम कर रही है और प्रति वर्ष एक ऑनलाइन परीक्षा भी होती है। ओपन बुक स्वरूप की यह परीक्षा चुनौतीपूर्ण तो है ही, साथ में मजेदार भी है। पूरा परिवार साथ बैठकर, या मित्रों के साथ मिलकर परीक्षा देना इस परीक्षा का अलग ही वैशिष्ट्य है। 2025 की क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा गत 14 सितंबर को सम्पन्न हुई। इसमें पूरे भारत के सभी प्रांतों से और 626 जिलों से 2,28,998 युवक-युवतियों ने सहभागिता की थी। जिसमें सर्वाधिक 32,000 युवाओं का सहभाग पश्चिम महाराष्ट्र से रहा। शहरों से सहभाग में जोधपुर 14,214 और पुणे 14,191 सबसे आगे रहे।

इस परीक्षा के परिणामों की घोषणा एक ऑनलाइन कार्यक्रम में क्रीड़ा भारती के अध्यक्ष गोपाल सैनी, कार्याध्यक्ष चेतन्य कुमार काश्यप, महामंत्री राज चौधरी, संगठन मंत्री प्रसाद महानकर और नियामक मंडल सदस्य विजय पुरंदरे की उपस्थिति में की गई। प्रथम 3 पुरस्कार प्राप्त परीक्षार्थी भी कार्यक्रम में परिवार सहित उपस्थित रहे तथा उन्होंने बड़े उत्साह से अपने अनुभव शेयर किए। इस कार्यक्रम में, परीक्षा के सलाहकार ओपाइन ग्रुप के आनंद कोल्हारकर और अक्षय गवाडिया का विशेष सत्कार किया गया। साथ ही अन्य अतिथियों ने पुरस्कार विजेताओं का अभिनंदन किया तथा अगले वर्ष अधिक से अधिक सहभागिता की अपील देश के युवाओं से की। परीक्षा संयोजक विजय राजपूत ने सूत्र संचालन किया।

यह रहे विजेता
अखिल भारतीय स्तर पर पुरस्कार प्राप्त करने वाले सहभागी में प्रथम पुरस्कार एक लाख रुपए का मध्यप्रदेश के आर्यन गौर, द्वितीय पुरस्कार 50 हजार रुपए के 2 विजेता, उत्तर प्रदेश के देव अलग एवं गुजरात के यशराजसिंह राजपूत ने प्राप्त किया। तृतीय पुरस्कार 25 हजार के 6 विजेता, इसमें मध्यप्रदेश के रतलाम निवासी भव्य संघवी, उत्तराखंड निवासी आयुष राज, उत्तर प्रदेश निवासी वंश गुप्ता, कशिश राणा, महाराष्ट्र के ओवी शिंदे, साक्षी कांबले को मिला। इसके अतिरिक्त 11 प्रतिभागियों को क्षेत्रानुसार 11-11 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा।