Ratlam Railway Mandal: रतलाम, नीमच और मंदसौर के पर्यटकों के लिए खुशखबरी, वेस्टर्न रेलवे 26 जुलाई से शुरू करेगा पातालपानी-कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन
INDIAN RAILWAY: मध्य प्रदेश राज्य के रतलाम, नीमच और मंदसौर सहित आसपास के जिलों के पर्यटकों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। इन जिलों के पर्यटक अब ट्रेंन में सफर के दौरान पहाड़ों की खूबसूरती का आनंद उठा सकेंगे। बता दें कि वेस्टर्न रेलवे मानसून सीजन में एक बार फिर पर्यटकों की बढ़ती मांग को देखते हुए पातालपानी-कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन शुरू करने जा रहा है। रेलवे विभाग द्वारा इस ट्रेन के शुरू करने से मानसून के दौर में मध्यप्रदेश के कई जिलों के पर्यटक ट्रेन में सफर के दौरान हरी-भरी पहाड़ियों की खूबसूरती का आनंद उठा सकेंगे।
26 जुलाई से हर शनिवार और रविवार को चलेगी पातालपानी-कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन
वेस्टर्न रेलवे द्वारा मानसून सीजन में शुरू की गई पातालपानी-कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन 26 जुलाई से हर शनिवार और रविवार को वीकेंड पर चलाई जाएगी। जानकारी के अनुसार रेलवे विभाग द्वारा शुरू की गई इस ट्रेन में सफर के लिए यात्री आज यानी 24 जुलाई गुरुवार से बुकिंग कर सकते हैं। रेलवे विभाग द्वारा इस ट्रेन में सफर के लिए बुकिंग प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस ट्रेन में सफर के लिए एसी टिकट चार्ज 265 रुपए और नॉन-एसी टिकट चार्ज 20 प्रति व्यक्ति एक तरफ का रखा गया है।
इस प्रकार रहेगा टाइम-टेबल
वेस्टर्न रेलवे द्वारा शुरू की गई पातालपानी-कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन के टाइम टेबल की बात करें तो ट्रेन संख्या 52965 पातालपानी से सुबह 11.05 बजे रवाना होकर दोपहर 1.05 बजे कालाकुंड पहुंचेगी। इस रूट पर वापसी में यात्रियों के लिए ट्रेन संख्या 52966 चलेगी। यह ट्रेन कालाकुंड से 3.34 बजे रवाना होकर शाम के समय में 4.30 बजे पातालपानी पहुंचेगी। इन दोनों ट्रेनों में तीन नॉन-एसी चेयरकार (D1, D2 और D3), तीन नॉन-एसी कोच और दो एसी चेयरकार (C1 और C2) के साथ दो एसी कोच रहेंगे।