Movie prime

Ratlam Railway Mandal: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 7 ट्रेनों के समय में कल से होगा बदलाव, देखें नई समय-सारणी

 

Train Time Table Change: 
रतलाम रेलवे मंडल द्वारा कल से कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया जाएगा। रेलवे मंडल के अधिकारियों ने 7 अगस्त से ट्रेनों की टाइमिंग में किए गए बदलाव की नई समय-सारणी की सूचना जारी की है। रतलाम रेलवे मंडल के ट्रेन यात्रियों को बता दें कि विभाग ने इस मंडल से होकर गुजरने वाली साथ ट्रेनों के समय में बदलाव किया है। अगर आप भी ट्रेन से सफर करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह खबर अहम हो सकती है। रेलवे विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गांधीनगर कैपिटल-वाराणसी सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस, गाड़ी संख्‍या 22468 रतलाम में अब सुबह 5 बजकर 15 मिनट पर आएगी। इस गाड़ी के समय को 5 मिनट बढ़ाया गया है। 

जयपुर भोपाल एक्‍सप्रेस, गाड़ी संख्या 19711 रतलाम रेल मंडल के खाचरोद रेलवे स्टेशन पर अब 6 बजकर 07 मिनट पर आएगी। इस गाड़ी के खाचरोद रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के समय में 4 मिनट की बढ़ोतरी की गई है। इसके अलावा गांधीधाम हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12937 के समय में भी 9 अगस्त से बदलाव होगा। 

गांधीधाम-इंदौर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 20935 के समय में 11 अगस्त से बदलाव होगा। यह गाड़ी रतलाम रेलवे स्टेशन पर अब अपने निर्धारित समय से 5 मिनट लेट सुबह 5:25 पर पहुंचेगी।  

गांधीनगर कैपिटल वाराणसी सुपरफास्ट, ट्रेन संख्या 12941 के समय में 12 अगस्त से बदलाव किया जाएगा। यह ट्रेन 12 अगस्त से रतलाम रेलवे स्टेशन पर अपने निर्धारित समय से 10 मिनट लेट 5:30 पर चलेगी। 

15 टर्मिनल बरौनी अवध एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 19037 की समय सारणी में भी बदलाव किया गया है। नई समय सारणी के अनुसार मेघनगर रेलवे स्टेशन पर 6:24 पर और दाहोद रेलवे स्टेशन पर यह ट्रेन 6:58 पर पहुंचेगी।

ओखा-वाराणसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 22969 के समय में भी 7 अगस्त से बदलाव किया जाएगा। नई  समय सारणी के अनुसार यह ट्रेन रतलाम रेलवे स्टेशन पर अपने निर्धारित समय से 10 मिनट लेट पहुंचेगी। यह ट्रेन अब 5:30 पर आएगी।