Movie prime

Ratlam Railway Mandal: खाचरौद नागदा सेक्शन 160 किमी प्रति घंटे की स्पीड के लिए तैयार, रतलाम रेलवे मंडल ने पहली बार भारतीय रेल के इतिहास में किया OHE प्रणाली को अपग्रेड

 

Ratlam Railway Mandal: रतलाम रेलवे मंडल द्वारा खाचरौद नागदा सेक्शन 160 किमी प्रति घंटे की स्पीड के लिए बनाकर बिल्कुल तैयार कर दिया गया है। यह ट्रैक अब ट्रेनों की हाई स्पीड के लिए बिल्कुल रेडी है। मिशन रफ्तार में रतलाम मंडल ने भारतीय रेल में पहली बार मौजूदा ओवरहेड इक्विपमेंट (ओएचई) प्रणाली को अपग्रेड कर 2 गुणा 25 केवी प्रणाली में परिवर्तित कर लिया है। सबसे पहले यह अफोडेशन मंडल के खाचरौद नागदा डबल लाइन रेल खंड में हुआ है। इसके बाद इस सेक्शन में ट्रेनों को 130 की बजाए 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पर चलाया जा सकेगा। परियोजना में नागदा में ट्रैक्शन सब स्टेशन बनाया गया है। यहां एरियल अर्थ कंडक्टर फीडर वायर भी लगाए गए हैं। 

रतलाम रेलवे मंडल ने की पुरानी की जगह हत्या आधुनिक 2 बाय 25 केवी प्रणाली लागू

रतलाम रेलवे मंडल द्वारा मंगलवार को पुरानी की जगह अत्याधुनिक 2 बाय 25 केवी प्रणाली लागू कर दी गई है। शुरुआत पश्चिम रेलवे के प्रधान मुख्य विद्युत इंजीनियर रंजन श्रीवास्तव ने की। इससे पूरे खंड में एक समान और पूरी तीव्रता से बिजली की निरंतर सप्लाई हो सकेगी, जिससे ट्रेन की स्पीड बढ़ेगी। इसके अलावा मिशन के तहत पूरे रतलाम-नागदा रेल खंड में काम लगभग अंतिम चरण में है। धीरे-धीरे पूरे सेक्शन की ओएचई को अपग्रेड हो जाएगी। इस ट्रैक पर हाई स्पीड ट्रेन शुरू होने के बाद रेलवे में सफर करने वाले यात्रियों की यात्रा तो आसान होगी ही होगी साथ ही साथ समय की भी बचत होगी। रतलाम रेलवे मंडल की ट्रेन यात्रियों के लिए इसे बड़ी सौगात के रूप में देखा जा रहा है।