Movie prime

Ratlam Railway Mandal: रतलाम रेलवे मंडल ने अगस्त में किया पांच इंजन का मेंटेनेंस, सैंटर के पास 207 लोको की है अभी होल्डिंग

 

Ratlam Railway Mandal: रतलाम रेलवे मंडल द्वारा लोकोमोटिव केयर सेंटर में अगस्त में 7 रोलिंग स्टॉक का मेजर शेड्यूल कार्य हुआ। इनमें पांच एसी लोको और 1 डीजल लोको, 1 टॉवर वेगन शामिल है। अब तक औसत प्रति माह 3.25 और अधिकतम 4 लोको का मेंटेनेंस होता आया है। 2019 में यहां विद्युत इंजनों का माइनर एवं मेजर शेड्यूल प्रारंभ हुआ था। वर्तमान में सेंटर के पास 153 विद्युत लोको और 54 डीजल लोको के साथ कुल 207 लोको की होल्डिंग है। साथ ही टॉवर वेगन की मरम्मत भी की जाती है।

रतलाम रेलवे मंडल की तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनें अब चलेंगी नवंबर तक

रतलाम रेलवे मंडल ने यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने रतलाम मंडल से होकर चलने वाली तीन जोड़ी ट्रेनों के फेरे बढ़ाए दिए हैं। इसके अनुसार 09625 अजमेर-दौंड स्पेशल अब 27 नवंबर तक, 09626 दौंड-अजमेर स्पेशल 28 नवंबर तक तथा 09627 अजमेर-सोलापुर स्पेशल 5 नवंबर तक चलेगी। इसी प्रकार 09628 सोलापुर-अजमेर स्पेशल 6 नवंबर तक तथा 09621 अजमेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 30 नवंबर तक, 09622 बांद्रा टर्मिनस-अजमेर स्पेशल 1 दिसंबर तक चलेगी। ये सभी ट्रेन वर्तमान में चल रही है। संचालन समय बढ़ाने के अलावा शेड्यूल, स्टॉपेज आदि में कोई बदलाव नहीं किया गया है।