Movie prime

Ratlam Railway Mandal: मंदसौर रेलवे स्टेशन पर फुट और ब्रिज का खाका हुआ तैयार, प्लेटफार्म पर शेड का किया गया विस्तार

 

Ratlam Railway Mandal: रतलाम रेलवे मंडल के तहत आने वाले मंदसौर रेलवे स्टेशन पर रेलवे विभाग इन दोनों तेजी से कार्य कर रहा है। मंदसौर रेलवे स्टेशन की सूरत बदलने लगी है। एक ओर दोहरीकरण का काम अंतिम चरण में है तो दूसरी ओर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशन का री-डेवलपमेंट तेजी से चल रहा है। यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए 15 करोड़ से काम हो रहा है। स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय की कायापलट के साथ प्लेटफॉर्म समतलीकरण का काम पूरा हो चुका है। 

फुट और ब्रिज का खाका हुआ तैयार

मंदसौर रेलवे स्टेशन फुट ओवरब्रिज का खाका तैयार हो गया है। इसके बनने से यात्रियों को एक से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने में आसानी होगी। प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर शेड का भी विस्तार किया गया है। इससे धूप और बारिश में यात्रियों को राहत मिलेगी। अधिकारियों के अनुसार मंदसौर स्टेशन पर बड़े स्टेशनों की तर्ज पर चौड़ा फुट ओवरब्रिज बनाया जा रहा है। इसकी चौड़ाई करीब 12 मीटर और लंबाई 80 से 100 मीटर होगी। फिलहाल इसकी चढ़ाई के लिए सीढ़ियां बन चुकी हैं। अब कनेक्टिविटी का काम शुरू होगा। जल्द ही एस्केलेटर लगाने का काम भी शुरू किया जाएगा।