रतलाम पब्लिक स्कूल ने कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के विद्यार्थियों को उपहार में दी 12 लाख रूपए की सिलेबस की किताबें व स्कूल बेग
रतलाम,13 अप्रैल (इ खबर टुडे)। प्रतिवर्ष अनुसार इस सत्र में एक कदम और आगे बढ़ाते हुए कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के विद्यार्थियों को डॉ. संयोगिता सिंह ने शनिवार को आरपीएस के छात्रो को निःशुल्क किताबों के साथ स्कूल बेग भी वितरित किये। श्रीमती सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि किताबें व बेग निःशुल्क वितरित करना एक प्रकार का शिक्षा दान है।
प्रथम चरण में वितरित की गयी किताबों व बैग का मूल्य लगभग 12 लाख रूपए है जिसमें तक़रीबन 300 विद्यार्थी लाभान्वित हुए। इसके अलावा RPS ने विगत दो सत्र की तरह सत्र 2024-25 में भी कक्षा नर्सरी से 11वीं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को ट्यूशन फीस में 100%, 75% व 50% की छात्रवृत्त्ति भी प्रदान करी है। RPS द्वारा दी गई इस छात्रवृत्त्ति का उद्देश्य समाज की होनहार प्रतिभाओं व शिक्षा के स्तर को आगे बढ़ाना है। इस योजना के अंतर्गत स्कूल के कुल 42 विद्यार्थियों को ग्यारह लाख की स्कॉलरशिप प्रदान की गयी हैं ।
एक तरह से रतलाम पब्लिक स्कूल शहर का एकमात्र ऐसा स्कूल है जिसके द्वारा समयानुसार हर सत्र में कुछ ऐसे बदलाव किए जाते हैं जिससे रतलाम के प्रतिभावान विद्यार्थियों को वर्ल्ड लेवल पर एक अच्छा प्लेटफार्म प्राप्त हो।