रतलाम,17 अक्टुम्बर (इ खबर टुडे)। दीपावली पर्व के अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रतलाम शहर के मुख्य बाजारों चांदनी चौक, चौमुखी पुल, डालुमोदी बाजार, गणेश देवरी आदि क्षेत्रों में नागरिकों की बड़ी संख्या में आवाजाही अपेक्षित है।
संभावित भीड़-भाड़ एवं यातायात व्यवस्था की सुचारूता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा तथा नगर पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र घनघोरिया के मार्गदर्शन में विशेष पुलिस सुरक्षा एवं यातायात योजना तैयार की गई है।
इस योजना के अंतर्गत
चांदनी चौक एवं चौमुखी पुल पर दो अस्थाई पुलिस चौकियां स्थापित की गई हैं, जिन पर 24 घंटे पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी तैनात रहेंगे।
बाजार क्षेत्र में पैदल गश्त, मोटर साइकिल पेट्रोलिंग एवं मोबाइल वाहन दल द्वारा सतत निगरानी रखी जाएगी।
भीड़ नियंत्रण, पार्किंग व्यवस्था, तथा यातायात का निर्बाध संचालन सुनिश्चित करने हेतु ट्रैफिक पुलिस की विशेष तैनाती की गई है।
CCTV कैमरों एवं ड्रोन के माध्यम से संवेदनशील स्थानों पर निगरानी रखी जाएगी।
विस्फोटक सामग्री, पटाखों एवं ज्वलनशील पदार्थों के अवैध भंडारण एवं बिक्री पर रोकथाम हेतु निरंतर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
महिला सुरक्षा के दृष्टिगत महिला स्कूटी मोबाइल एवं महिला पुलिस अधिकारी विशेष रूप से बाजार क्षेत्र में सक्रिय रहेंगी।
त्योहार के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु शहर के सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने एवं संवेदनशील स्थानों पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने आमजन से अपील की है कि दीपावली पर्व को शांति, सौहार्द एवं अनुशासन के साथ मनाएं, किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की

