Ratlam News: रतलाम के इन क्षेत्रों में आज 4 घंटे का रहेगा पावर कट, सुबह 11 से 3 बजे तक बिजली रहेगी गुल
Power Cut Ratlam: रतलाम शहर में पिछले कई दिनों से लगातार बिजली कंपनियों द्वारा मेंटेनेंस के कार्य के चलते हर दिन अलग-अलग कॉलोनियों में पावर कट लगाए जा रहे हैं। बिजली कंपनियों ने कल 24 अगस्त को इंडस्ट्रियल एरिया सहित विभिन्न कॉलोनी में मेंटेनेंस के कार्य के चलते पावर कट दिया था। आज भी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मेंटेनेंस कार्य के दौरान सुबह 11:00 से दोपहर 3:00 बजे तक पावरकट की सूचना दी गई है। आज बिजली कंपनी सोमवार को पोस्ट ऑफिस फीडर का मेंटेनेंस करेगी। इससे नगर निगम, बाल चिकित्सालय, लोकेंद्र टॉकीज चौराहा, सैलाना बस स्टैंड, थावरिया बाजार, मोचीपुरा, पैलेस रोड, श्रीमाली वास, धानमंडी, डालू मोदी बाजार, महलवाड़ा, जैन कॉलोनी, कबाड़े वाली गली और नाहरपुरा क्षेत्र की बिजली सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक बंद रहेगी।
रविवार को शहर के इन क्षेत्रों में लगाया गया था पावर कट
रतलाम शहर में रविवार को मेंटेनेंस के चलते इंडस्ट्रियल एरिया सहित कई कॉलोनियों में 4 घंटे बिजली गुल रही। बिजली कंपनी ने रविवार को चंबल उपकेंद्र पर आरडीएसएस योजना में मेंटेनेंस का काम किया। जिसके चलते सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक बंद डोसीगांव इंडस्ट्रियल एरिया सहित लेनार्ड सिटी, डोसी गांव, रेल नगर, शिव नगर, महेश नगर, विनोबा नगर डी कॉलोनी, गोपाल नगर, ग्लोबस टाउनशिप, अम्बिका नगर, ग्लोबस सिटी, श्री राम नगर, चंबल कॉलोनी, शिव शंकर कॉलोनी, घटला कॉलोनी, देवरा देवनारायण नगर, अनमोल नगर, मीराकुटी, चांदमारी, रिटायर्ड कॉलोनी, गांधी नगर, रेल नगर, शिव नगर, महेश नगर एवं आसपास की सप्लाई बंद रही थी।