Ratlam News: रतलाम में सरकारी जमीन निजी लोगों के नाम चढ़ाने के मामले ने पकड़ा तूल, लोगों ने की एफआईआर की मांग
Ratlam News: रतलाम में सरकारी जमीन निजी लोगों के नाम चढ़ाने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। ड्रोन सर्वे के दौरान सरकारी आबादी भूमि निजी लोगों के नाम खसरे में चढ़ाने। पंचायत स्तर से कुछ निजी भूखंड व मकानों के बटांकन कर उनकी खरीदी-बिक्री में सहयोग करने संबंधी मामले की जांच को 7 महीने हो चुके है। जिम्मेदारों पर कार्रवाई नहीं हुई। इसी से नाराज होकर शिकायतकर्ता पंच गौरव जैन, भाजपा नेता सुरेश धाकड़ ने सोमवार से ग्राम पंचायत प्रांगण में अनिश्चितकालीन अनशन शुरू कर दिया।
मामले की शिकायत के बाद जब विभागीय जांच हुई तो तत्कालीन और वर्तमान पंचायत सचिवों को शासकीय रिकॉर्ड में हेराफेरी, कूटरचना और धोखाधड़ी का जिम्मेदार पाया था। ये रिपोर्ट 5 फरवरी को आई लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। जैन ने बताया हमने सभी कानूनी और प्रशासनिक रास्ते अपनाए। पुलिस को आवेदन दिए। उच्चाधिकारियों को डाक से शिकायतें भेजीं। कोई नतीजा नहीं निकला। हमारी इस लड़ाई में न्याय के इंतजार में एक शिकायतकर्ता बाबूलाल बामता का तो निधन हो गया। अब अनशन के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है इसलिए ये शुरुआत की।
धरना स्थल पर शाम को किया गया सुंदरकांड पाठ
अनशन के समर्थन में धरनास्थल पर शाम को सुंदरकांड पाठ भी किया। इसमें ग्रामीणजन शामिल हुए। अनशन कर रहे जैन व धाकड़ ने कहा कि दोषी सचिवों के खिलाफ एफआईआर, सचिव घनश्याम सूर्यवंशी को निलंबित करने और फर्जी रजिस्ट्री कराने वाले अन्य दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई होने तक अनशन जारी रहेगा।