Movie prime

Ratlam News: रतलाम जिले में शिक्षक मिले स्कूलों से गैर हाजिर, कारण बताओं नोटिस हुआ जारी

 

Ratlam News: मध्यप्रदेश राज्य के रतलाम जिले में स्कूलों में गैर हाजिर हो रहे शिक्षको के प्रति विभाग सख्त मोड में आ गया है। जिला शिक्षा केंद्र के जिला परियोजना समन्वयक (डीपीसी) ने स्कूलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई शिक्षक गायब मिले। अब इन्हें कारण बताओ सूचना-पत्र जारी किए जा रहे हैं।

डीपीसी धर्मेंद्रसिंह हाड़ा सुबह 10.45 बजे खाराखेड़ी स्कूल पहुंचे। यहां सफाई चल रही थी और बच्चे भी मौजूद थे लेकिन कोई भी शिक्षक नहीं मिला। स्कूल में तीन शिक्षक ललिता लक्ष्मी कुशवाह, नरेंद्रसिंह पंवार और प्रकाश शुक्ला पदस्थ हैं। तीनों ही गैर हाजिर मिले। इसके बाद डीपीसी सतीकुंड स्थित प्राथमिक स्कूल पहुंचे। यहां बच्चों को शिक्षिका चेतना राठौर पढ़ाती मिलीं। 

सीताकुंड स्थित प्राथमिक स्कूल में जांच पड़ताल के बाद डीपीसी हिम्मतगढ़ स्थित एकीकृत माध्यमिक स्कूल पहुंचे। यहां 6 शिक्षक पदस्थ हैं, लेकिन 4 ही मिले। प्रभारी प्रधानाध्यापक मानसिंह कटारा गैर हाजिर रहे। वहीं शिक्षक शिवराम डिंडोर शिक्षक का पास में गुजरपाड़ा में संलग्न होना मिला। इसके बाद प्राथमिक स्कूल चवरा में दोनों शिक्षक मिले। वहीं शासकीय प्राथमिक स्कूल उंडवा का भी निरीक्षण किया। इस दौरान बीआरसी विवेक नागर मौजूद रहे। स्कूलों से गैर हाजिर मिलने वाले शिक्षकों को विभाग द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।