Movie prime

Ratlam News: रतलाम पर होगी धन वर्षा, छत्तीसगढ़ और भीलवाड़ा एनर्जी करेगी 1325 करोड़ का इन्वेस्टमेंट

 

Ratlam News: रतलाम के मेगा स्मार्ट इंडस्ट्रियल पार्क में छत्तीसगढ़ की कंपनी मेडिकल डिवाइस बनाने की यूऊनिट लगाएगी। राजस्थान की एक कंपनी ने भी लोकेशन देख ली है। वहीं एमपी इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ने एसआरएफ मेडिकल, फुजीयामा पॉवर सिस्टम के बाद भीलवाड़ा एनर्जी को भी 34 हेक्टेयर जमीन आवंटित कर दी है। 1325 करोड़ रुपए के निवेश से कंपनी सोलर सेल बनाने का प्लांट लगाएगी। इन सबकी बदौलत औद्योगिक क्षेत्र में रतलाम के निवेश क्षेत्र की उड़ान लगातार जारी है। करीब 1466 हेक्टेयर में डेवलप हो रहे मेगा स्मार्ट इंडस्ट्रियल पार्क में अब तक तीन कंपनियों के प्रोजेक्ट फाइनल हुए हैं। इनमें लगभग 11175 करोड़ रुपए का निवेश होगा। यूनिट्स करीब 138 हेक्टेयर में लगेगी। छत्तीसगढ़ और राजस्थान की दो कंपनियों से भी एमपीआईडीसी की बात चल रही है। जल्द ही लैंड अलॉटमेंट की प्रोसेस पूरी हो जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 सितंबर 2023 को मेगा स्मार्ट इंडस्ट्रियल पार्क की आधारशिला रखी थी। 

राइज कॉन्क्लेव से मिली रफ्तार

निवेश क्षेत्र को यह नई रफ्तार जून में हुई राइज कॉन्क्लेव की बदौलत मिली है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप के प्रयासों से हुए कॉन्क्लेव में देश और प्रदेश के तीन हजार से ज्यादा छोटे-बड़े उद्योगपति पहुंचे थे। इसमें दवाई बनाने में उपयोग आने वाला केमिकल बनाने वाली एसआरएफ ने 9200 करोड़ के इन्वेस्टमेंट को मंजूरी दी थी।

निवेश क्षेत्र में 350 करोड़ रुपए से डेवलप किया जा रहा इंफ्रास्ट्रक्चर

उधर जिला मुख्यालय से लगे ग्राम जुलवानिया से बिबड़ौद तक फैले निवेश क्षेत्र का डेवलपमेंट भी तेजी से चल रहा है। 334 प्लॉट वाले निवेश क्षेत्र में 350 करोड़ रुपए से फोरलेन सड़क, ब्रिज और पाइप लाइन समेत अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप किए जा रहे हैं। इसके लिए सरकार पहले ही 467 करोड़ रुपए की स्वीकृति दे चुकी है। इसे दिल्ली-मुंबई 8 लेन एक्सप्रेस-वे और बाजना रोड से सड़क तथा आरके नगर फ्लैग स्टेशन से रेल मार्ग से जोड़ने की भी प्लानिंग है।

चेतन्य काश्यप, एमएसएमई मंत्री ने बताया कि मेगा स्मार्ट इंडस्ट्रियल पार्क में यूनिट लगाने कई कंपनियों के ऑफर आ रहे हैं। राइज कॉन्क्लेव से काफी फायदा हुआ है। अब तक तीन कंपनियों को जमीन अलॉट कर दी गई है। आने वाले दशक में रतलाम मालवा निमाड़ का मुख्य व्यापारिक केंद्र बन जाएगा।


राजेश राठौड़, निदेशक-एमपीआईडीसी ने बताया कि छत्तीसगढ़ और राजस्थान की कंपनियों के प्रोजेक्ट जल्द फाइनल होंगे। भीलवाड़ा एनर्जी को 34 हेक्टेयर जमीन सिंगल विंडो सिस्टम से अलॉट कर दी है। वह 1325 करोड़ का निवेश करेगी। 510 को रोजगार मिलेगा।