Ratlam News: नवरात्रि में रतलाम को मिली बड़ी सौगात, 57 अविकसित कॉलोनियों को मिली बिल्डिंग परमिशन
Ratlam News: रतलाम को नवरात्रि में बड़ी सौगात मिली है। 1 अक्टूबर से 33 से 98 रुपए प्रति वर्ग फीट के हिसाब से विकास शुल्क जमा करने पर 57 अविकसित (अनाधिकृत) कॉलोनियों के रहवासियों को मकान बनाने के लिए बिल्डिंग परमिशन मिल जाएगी। इसके साथ महापौर प्रहलाद पटेल ने इन कॉलोनियों का अधूरा डेवलपमेंट पूरा कराने का फैसला किया है। शहर के 21 वाडौँ में फैली इन कॉलोनियों के डेवलपमेंट का पूरा प्लान तैयार है।
नगर निगम ने विकास व्यय की गणना कर फाइनल सूचना का सार्वजनिक प्रकाशन भी कर दिया है। इसमें डेक्लपमेंट में होने वाले खर्च के हिसाब से हर कॉलोनी का अलग-अलग विकास व्यय निकाला गया है, जो बिल्डिंग परमिशन के लिए रहवासियों को नगर निगम में जमा कराना पड़ेगा। उधर, टेंडर होते ही निगम कॉलोनियों में सड़क, ड्रेन, क्रॉस डेन, बिजली और पाइपलाइन जैसे मूलभूत काम प्रारंभ कर देगा। बता दें कि कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने 28 जून 2023 को अवैध से वैध हुई कॉलोनियों की तरह अविकसित कॉलोनियों का भी डेवलपमेंट करने की घोषणा की थी। इसका फायदा इन कॉलोनियों में रहने वाले 20 हजार से ज्यादा रहवासियों को मिलेगा।
13.88 करोड़ रुपए हो चुके मंजूर
तैयार एस्टीमेट के अनुसार लगभग 40.37 लाख वर्ग फीट में इन कॉलोनियों के अधूरे विकास कार्य को पूरा कराने पर लगभग 33 करोड़ रुपए का खर्चा आएगा। महापौर प्रहलाद पटेल के अनुसार सबसे पहले इन कॉलोनियों में डामर और सीमेंट कांक्रीट की सड़कें बनाई जाएंगी। इसके लिए राज्य शासन ने अगस्त में ही 13.88 करोड़ रुपए की मंजूरी दे दी है। अपूर्ण विकास कार्यों वाली ये सारी कॉलोनियां 1998 के पहले की बसाहट हैं।
सरकार से राशि स्वीकृत हो चुकी
अनाधिकृत कॉलोनियों में मूलभूत अधोसंरचना के काम पूरे करवाने के लिए सरकार से राशि स्वीकृत हो चुकी है। जल्द ही सड़कें, ड्रेन और अन्य काम प्रारंभ हो जाएंगे। चेतन्य काश्यप, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री नवरात्रि में यह शुभ शुरुआत हो रही है। 1 अक्टूबर से रहवासियों को मकान बनाने के लिए भवन निर्माण अनुज्ञा मिलने लगेगी। - प्रहलाद पटेल, महापौर