Ratlam News: रतलाम जिला छतों पर बिजली पैदा करने के मामले में संभाग में तीसरे नंबर पर, 1900 स्थानों पर लगे सोलर पैनल
Ratlam News: मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में रूफ टॉप सोलर लगाने वाले उपभोक्ताओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। अब तक 1900 स्थानों पर सोलर पैनल लग चुके हैं। इससे हमारा जिला संभाग में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। पहले नंबर पर उज्जैन और दूसरे नंबर देवास है। इसके बाद हमारे यहीं सबसे ज्यादा छतों पर बिजली पैदा हो रही है। एक साल में इन्हें लगाने वाले उपभोक्ताओं की संख्या दोगुना से ज्यादा होगी। सोलर पैनल लगाने वालों की संख्या लगातार बढ़ने की वजह अपने उपयोग की बिजली स्वयं पैदा करना और बिजली की निर्भरता कम करना तो कारण है ही साथ ही सोलर पैनल लगाने पर सब्सिडी मिलना है।
तीन किलो वॉट संयत्र लगाने पर 78 हजार रुपए की सब्सिडी मिलती है। इससे उपभोक्ता इसकी तरफ आकर्षित हो रहे हैं। बिल की राशि 90 फीसदी तक कम हो जाती है। एक साल में तेजी से बढ़े उपभोक्ता-बिजली कंपनी के प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह ने बताया कि रूफ टॉप सोलर नेट मीटर योजना का कंपनी क्षेत्र में प्रभावी क्रियान्वयन हो रहा है। जिले में करीब 1900 स्थानों पर पैनल लगे हैं। पीएम सूर्यधर मुफ्त बिजली योजना लागू होने के बाद एक साल में तेजी से उपभोक्ता बढ़े और कंपनी क्षेत्र में 15 हजार से ज्यादा के पैनल स्थापित हो चुके हैं।
सोलर पैनल लगाने वालों को मिली 5 करोड़ की सब्सिडी
पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना में घरों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने पर पहले एक किलो वॉट पर 30 हजार, दूसरे पर तीस हजार एवं तीसरे किलो वाट पर 18 हजार की सब्सिडी दी जाती है। इस तरह तीन किलोवॉट के संयंत्र लगाने पर अधिकतम 78 हजार की सब्सिडी दी जाती है। घरों पर तीन किलो वॉट से ज्यादा के संयंत्र भी लगाए जा सकते हैं लेकिन अधिकतम सब्सिडी 78 हजार ही देय है। योजना में कंपनी क्षेत्र में अब तक 12 हजार से ज्यादा उपभोक्ताओं के बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से 90 करोड़ की सब्सिडी जमा हो चुकी है। संभाग में 30 करोड़ और जिले में 5 करोड़ रुपए की सब्सिडी उपभोक्ताओं को मिल चुकी है।