Movie prime

Ratlam News: हुसैन टेकरी पर निकाला जुलूस, लोबान में जुटे हजारों लोग, खंदक का मुख्य आयोजन आज

 

Ratlam News: रतलाम के जावरा में हुसैन टेकरी शरीफ पर 10 दिनी चेहल्लुम मनाया जा रहा है। बुधवार को सुबह 10 बजे यहां हजरत अबुल फजलिल अब्बास (अ.) के अलम मुबारक की सवारी अमारी का जुलूस निकला। दोपहर को 3 बजे खंदक स्थल के पास हुए सामूहिक लोबान में हजारों श्रद्धालु उमड़े।

आग पर मातम-ए-खंदक का मुख्य आयोजन 14 अगस्त की रात 10 बजे होगा। इसमें सबसे पहले दूल्हे बने श्रद्धालु अंगारों पर निकलेंगे। फिर आम श्रद्धालु खंदक में होकर निकलेंगे। इसके पहले सुबह 10 बजे बनी असद के काफिले का मंजर पेश किया जाएगा। शाम 5 बजे छोटे रोजे पर चुप ताजिया उठाया जाएगा। वहीं अगले दिन 15 अगस्त को सुबह 10 बजे अलम और झूले ताजिये जुलजिनाह मुबारक निकाला जाएगा।