Movie prime

Ratlam News: 2 घंटे के नाम पर 6 घंटे का लगा पावर कट, आमजन को हुई भारी परेशानी 

 

Ratlam News: रतलाम शहर में बिजली कंपनियों द्वारा मेंटेनेंस के कार्य के चलते 2 घंटे के पावर कट की जगह 6 घंटे तक बिजली कटौती से रतलाम शहर के रहवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। शहर में बिजली कंपनी की मनमानी से लोग परेशान हो रहे हैं। 80 फीट रोड, शक्तिनगर, रत्नपुरी सहित आसपास की कॉलोनियों में गुरुवार को 6 घंटे बिजली बंद रही। जबकि बिजली कंपनी ने 2 घंटे बिजली बंद करने की सूचना जारी की थी। शाम 4 बजे बिजली आने पर राहत मिली। हितेंद्र उपाध्याय ने बताया कि बिजली कंपनी ने सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक बिजली बंद रहने की सूचना जारी की थी। कंपनी ने मनमानी करते हुए 4 घंटे अतिरिक्त बिजली बंद रखी। दोपहर 12 बजे बाद बिजली कंपनी में कॉल किया तो किसी ने रिसीव नहीं किया।

इन कॉलोनियों के लोग हुए परेशान 

जानकारी के अनुसार बिजली कट के चलते शहर के शक्ति नगर, टेलीफोन नगर, मनीष नगर, मुखर्जी नगर, सुयोग परिसर, सुरभि परिसर, कर्मचारी आवास कॉलोनी, बिरियाखेड़ी, मंगल मूर्ति कॉलोनी, पुखराज सिटी, कस्तूरबा नगर गली नंबर 5, 7, 8, 9, 10, एमबीनगर, शुभलाभ रेसीडेंसी एवं आसपास की कॉलोनियों के लोग 6 घंटे की कटौती से परेशान होते रहे।