Movie prime

Ratlam News: रतलाम में यहां लगेगा नया फीडर, इन क्षेत्रों में बिजली ट्रिपिंग की समस्या होगी दूर

घास बाजार फीडर अलग से बनाया जा रहा है। इससे इसकी दूरी कम हो अब जाएगी और सप्लाई व्यवस्था में सुधार होगा। मंगलवार को इसके लिए काम किया जाएगा। बिजली कंपनी की टीम के काम से त्रिपोलिया गेट, त्रिवेणी रोड, बालाजी नगर, रामगढ़, हनुमान रुंडी, कसारा बाजार, संत रविदास चौक, शुभम रेसिडेंसी, गणेश मार्केट के आसपास के क्षेत्रों की बिजली सुबह 11.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक बंद रहेगी। 
 

Ratlam News: मध्यप्रदेश राज्य के रतलाम शहर में बिजली विभाग नया फीडर लगाने जा रहा है। शहर में नया फीडर लगने से कई क्षेत्रों को बिजली ट्रिपिंग की समस्या से छुटकारा मिलेगा। घास बाजार एवं आसपास के क्षेत्रों में वोल्टेज और ट्रिपिंग की समस्या जल्द दूर होगी। बिजली कंपनी द्वारा घास बाजार में अलग से फीडर बनाया जाएगा। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है।

जानकारी के अनुसार जल्द ही घास बाजार फीडर नया बनाया जाएगा। इससे यहां सालों पुरानी समस्या दूर होगी। अभी घास बाजार में अर्जुननगर ग्रिड से बिजली सप्लाई होती है। दूरी ज्यादा होने से अभी ट्रिपिंग और लोड की समस्या ज्यादा रहती है। 

बता दें कि घास बाजार फीडर अलग से बनाया जा रहा है। इससे इसकी दूरी कम हो अब जाएगी और सप्लाई व्यवस्था में सुधार होगा। मंगलवार को इसके लिए काम किया जाएगा। बिजली कंपनी की टीम के काम से त्रिपोलिया गेट, त्रिवेणी रोड, बालाजी नगर, रामगढ़, हनुमान रुंडी, कसारा बाजार, संत रविदास चौक, शुभम रेसिडेंसी, गणेश मार्केट के आसपास के क्षेत्रों की बिजली सुबह 11.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक बंद रहेगी। 

रतलाम में आज यहां भी बंद रहेगी बिजली 

रतलाम में आज गंगासागर ग्रेड आरडीएस योजना रिनोवेशन के चलते कई क्षेत्रों में लोगों को बिजली कट से परेशानी का सामना करना पड़ेगा। आज बिजली कंपनी गंगासागर ग्रिड आरडीएसएस योजना रिनोवेशन का काम करेगी। इससे अलकापुरी फीडर एवं अष्ट विनायक फीडर से जुड़े क्षेत्रों की बिजली बंद रहेगी।