Movie prime

Ratlam News: रतलाम के 70 से अधिक इलाकों में रहेगी आज बिजली गुल, 4 घंटे का लगेगा पावर कट 

शहर में आज गुरुवार को 4 घंटे का पावर कट रहेगा। जानकारी के अनुसार बिजली कंपनी 33/11 केवी बिरियाखेड़ी उपकेंद्र पर RDSS योजना के तहत मेंटेनेंस और रेनोवेशन के कार्य के चलते आज 4 घंटे का पावर कट दिया जाएगा।
 

Ratlam News: मध्य प्रदेश के रतलाम शहर में आज बिजली कट से रहवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। रतलाम में आज 24 जुलाई को 70 से अधिक इलाकों में बिजली गुल रहेगी। शहर में आज गुरुवार को 4 घंटे का पावर कट रहेगा। जानकारी के अनुसार बिजली कंपनी 33/11 केवी बिरियाखेड़ी उपकेंद्र पर RDSS योजना के तहत मेंटेनेंस और रेनोवेशन के कार्य के चलते आज 4 घंटे का पावर कट दिया जाएगा।

दोपहर 12 से 4:00 तक इन क्षेत्रों में रहेगा आज पावर कट

रतलाम शहर में मेंटेनेंस और रिनोवेशन कार्य के चलते बिजली विभाग द्वारा दोपहर 12:00 से 4:00 बजे तक 70 से अधिक क्षेत्रों में पावर कट दिया गया है। आज दोपहर 12:00 बजे से  रतलाम शहर के उत्कृष्ट स्कूल, सेंट्रल स्कूल, ईश्वर नगर, रामरहीम नगर, खेतलपुर, चंपा विहार, जेएमडी पैलेस, नित्यानंद धाम, रिद्धी सिद्धि कॉलोनी, कॉमर्स कॉलेज, डोंगरे नगर, सागोद रोड, वन विभाग, माही विहार कॉलोनी, बालाजी टाउनशिप, शक्ति नगर, टेलिफोन नगर, मनीष नगर, मुखर्जी नगर, सुयोग परिसर, रतलाम पब्लिक स्कूल, सुरभि परिसर, भवन निर्माण कला केंद्र, सिद्धांचलम कॉलोनी, सिद्धांचलम एक्सटेंशन कॉलोनी, कर्मचारी आवास कॉलोनी, बिरियाखेड़ी गांव, जुलवानिया रोड क्षेत्र में 4 घंटे बिजली गुल रहेगी।

इन क्षेत्रों में भी लगेगा कर घंटे का पावर कट

शहर में आज बिजली विभाग द्वारा लगाए जा रहे 4 घंटे के पावर कट के तहत दोपहर 12:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक सुमंगल गार्डन, सेंट्रल प्लाजा, एमबी नगर, मनीष नगर, सुभाष गृह निर्माण समिति, गायत्री हॉस्पिटल, हाट रोड, सुभाष नगर फाटक, सुभाष नगर, दालमिल, वेद व्यास कॉलोनी, काटजू नगर, सूरज हॉल, मोमिनपुरा, खटिक मोहल्ला, कस्तूरबा नगर गली नंबर 5,7,8,9,10, शुभम परिसर, शुभलाभ रेसीडेंसी, पुखराज रेसीडेंसी, बालाजी रेसीडेंसी, रत्नपुरी और 80 फीट रोड पर पावर कट रहेगा। इस दौरान बिजली उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है। हालांकि शाम 4:00 के बाद बिजली व्यवस्था सुचारू रूप से शुरू कर दी जाएगी।