Ratlam News: रतलाम में दूध होगा 5 रुपए महंगा, रक्षाबंधन से दाम बढ़ाने की तैयारी हुई शुरू
Ratlam News: मध्यप्रदेश राज्य के रतलाम में एक बार फिर दूध के दाम बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। शहर में बिकने वाला फुटकर दूध अगले महीने से 5 रुपए महंगा हो सकता है। दूध उत्पादकों ने दाम बढ़ाने का फैसला लिया है। इसके पहले मार्च में ही 3 रुपए बढ़ाए थे। वर्तमान में दूध उत्पादक किसान 54 रुपए प्रति लीटर में दूध फुटकर विक्रेताओं को देते हैं, बाजार में 58 रुपए प्रति लीटर में बिक रहा है। अब रक्षाबंधन के बाद उत्पादक 59 रुपए प्रति लीटर में देंगे, बाजार में यह 63 रुपए प्रति लीटर में बिक सकता है।
हालांकि अभी इसमें फुटकर दूध विक्रेताओं की हामी बाकी है। यदि उनकी तरफ से हरी झंडी मिल गई तो रक्षाबंधन से दूध 5 रुपए प्रतिलीटर महंगा हो सकता है। कालिकामाता मंदिर परिसर में मंगलवार को दूध उत्पादक किसानों की बैठक हुई। इसमें शहर के आसपास के गांवों के दूध उत्पादक किसान शामिल हुए। बैठक में सभी ने खली, चारा, भूसे के भाव बढ़ने से भाव बढ़ाने के लिए बैठक में चर्चा की। सभी ने एकमत होकर 5 रुपए भाव में बढ़ोतरी का फैसला लिया। सभी ने एक स्वर में कहा कि रक्षाबंधन से हम इसी भाव पर दूध देंगे। साथ ही सालभर में दो बार भाव बढ़ाएंगे। एक बार होली पर और दूसरी बार राखी पर। यदि दाम नहीं बढ़ाए गए तो सप्लाई बंद कर देंगे।
6 साल में 21 रुपए महंगा हो जाएगा दूध
दूध उत्पादकों की मांग पर दूध के भाव बढ़े तो 6 साल में 21 रुपए प्रति लीटर महंगा हो जाएगा। 6 साल पहले जुलाई 2019 में दूध के भाव 42 रुपए प्रति लीटर थे। अब बाजार में यह 58 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं दूध उत्पादक 5 रुपए बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं। इससे भाव 63 रुपए प्रति लीटर हो सकते हैं।