Ratlam News: रतलाम में झील एंटरप्राइजेज लगाएगी औद्योगिक इकाई, हजारों करोड रुपए का करेगी निवेश
Ratlam News: रतलाम में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री स्किल एंड एम्प्लॉयमेंट कॉन्क्लेव में रतलाम को भी उद्योग मिले हैं। झील इंटरप्राइजेज के फाउंडर दीनबंधु त्रिवेदी ने मुख्यमंत्री की मौजदूगी में समारोह में कहा कि अपनी एक यूनिट रतलाम में भी लगाएंगे। इसमें लगभग 180 करोड़ का निवेश होगा। मध्य प्रदेश और राजस्थान की यूनिट में बड़ी संख्या में महिलाओं को रोजगार मिला है। एसआरएफ कंपनी 9 हजार 200 करोड़ से रतलाम के निवेश क्षेत्र में एक बड़ा उद्योग खोलेगी।
दवाई बनाने के लिए हुआ केमिकल तैयार
मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में झील इंटरप्राइजेज कंपनी यहां दवाई बनाने के काम आने वाले केमिकल तैयार करेगी। रतलाम व मोहासा बाबई में ओरियाना पॉवर कंपनी भी 5 हजार करोह, श्री तिरुपति बालाजी कंपनी रतलाम व मोहासा बाबई को मिलाकर 1500 करोड़ रुपए का निवेश कर रही है। झील इंटरप्राइजेज कंपनी के निवेश से जिले में हजारों युवाओं और महिलाओं को रोजगार मिलेगा। इसके अलावा रतलाम जिले में औद्योगिक इकाइयां शुरू होने से विकास के भी नए रास्ते खुलेंगे।