Ratlam News: रतलाम जिले में बिजली कंपनियों को बिना सहमति लोगों के घरों में मीटर लगाना पड़ा महंगा, पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज
Ratlam News: मध्यप्रदेश के रतलाम जिले से बिना समिति लोगों के घरों में मीटर लगाने का बड़ा मामला सामने आया है। बिजली कंपनियों द्वारा लोगों के घरों में बिना सहमति मीटर लगाने का मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बिना सहमति लोगों के घरों में मीटर लगाने का यह मामला रतलाम जिले के जावरा शहर से सामने आया है। बिजली कंपनी ने शहर में उपभोक्ताओं के घरों पर बिना उनकी सहमति के ही स्मार्ट मीटर लगा दिए। इसके लिए उपभोक्ता को जानकारी देना तथा उनकी सहमति लेना जरूरी था। जबरन स्मार्ट मीटर लगा दिए जो ज्यादा खपत बता रहे। इससे उपभोक्ताओं को भारी-भरकम बिल आ रहे। इसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
बिजली उपभोक्ताओं ने पुलिस को लिखित में सोंपा शिकायत पत्र
उपभोक्ताओं ने समाजसेवी असलम मेव के नेतृत्व में सीएसपी युवराजसिंह चौहान को एक लिखित शिकायत-पत्र सौंपा। इसमें लिखा कि बिजली कंपनी ने उपभोक्ताओं के साथ धोखाधड़ी की है इसलिए उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करें। इस मामले में हम उपभोक्ताओं ने जब स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे थे तभी शिकायत की थी। पुलिस थाने में भी प्रदर्शन व आवेदन किए थे लेकिन वहां भी कोई सुनवाई नहीं हुई। पुलिस ने कोई केस दर्ज नहीं किया। अब उपभोक्ता परेशान हैं। उनका सारा बजट व हिसाब गड़बड़ा गया है। चूंकि उपभोक्ताओं के घरों पर बिना सहमति से पुराने मीटर उतारकर नए स्मार्ट मीटर लगा दिए। कई लोगों को इसकी सूचना तक नहीं है। ये एक तरह की धोखाधड़ी जैसा है। इसलिए कार्रवाई करें।
पुलिस को शिकायत देने के दौरान ये लोग रहे मौजूद
शिकायत के दौरान असलम मेव के साथ ही जगदीश सोलंकी, धीरज शर्मा, सालार बादशाह, एडवोकेट सरफराज अली, महेश शर्मा, दानिश सिद्दीकी, शाहरुख खान, मोहम्मद हुसैन, रईस खान, फरीद हुसैन, सिद्दीकी भाई, असलम कुरैशी, सिकंदर मेव आदि मौजूद थे। मामले में सीएसपी चौहान का कहना है कि पहले क्या शिकायत हुई थी। उस पर क्या जांच हुई। यह दिखवाएंगे। शिकायत के तथ्यों और नियमों को देखा जाएगा। उसके बाद जैसा नियमानुसार होगा कार्रवाई करेंगे।