Movie prime

Ratlam News: रतलाम में कल लगेगा जिला स्तरीय रोजगार व अप्रेंटिसशिप मेला, 10 कंपनियां करेंगी भर्ती

 

Ratlam News: रतलाम में जिला स्तरीय रोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेला 6 अगस्त को आईटीआई में लगेगा। जिला रोजगार अधिकारी यूपी अहिरवार ने बताया कि इसमें 8 से 10 निजी क्षेत्र की कंपनियां अप्रेंटिसशिप, मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत एवं अन्य रिक्त पदों पर भर्ती करेगी।

मेले में प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना एवं मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के बारे में मार्गदर्शन भी दिया जागा। मेले में कंपनियों द्वारा मैनेजर, मशीन ऑपरेटर, सिक्योरिटी गार्ड, ट्रेनी, अकाउंटेंट, सेल्स एग्जीक्यूटिव, सुपरवाइजर, मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव, कम्प्यूटर ऑपरेटर, मैकेनिक, टेक्नीशियन, जीआर सेल्समैन, हेल्पर, लेबर आदि पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। 

18 से 45 वर्ष की युवा हो सकेंगे शामिल

रोजगार मेले में 8वीं से स्नातक एवं आईटीआई उत्तीर्ण 18 से 45 वर्ष तक के युवा शामिल हो सकेंगे। इंडस्ट्रीज, टाइगर सिक्योरिटी, नर्मदा इंटर प्राइजेस, इप्का लेबोरेटरीज, गीतांजली मोटर्स, अंकेलसरिया आटोमोबाइल, शिवशक्ति एग्रीटेक, जस्ट डायल, स्काई इंटरप्राइजेस इंदौर, सुजुकी मोटर्स अहमदाबाद की कंपनी शामिल होगी। 


इच्छुक आवेदक सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण-पत्र, 2 पासपोर्ट साईज फोटो, समग्र आईडी, आधार कार्ड की फोटो कॉपी के साथ मेले में शामिल हो सकते हैं।