Movie prime

Ratlam News: रतलाम शहर में दिसंबर तक बनकर तैयार होगा सिटी इनर रिंग रोड, प्लान हुआ फाइनल, देखें रुट 

 

City Inner Ring Road Ratlam: रतलाम शहर में इनर सिटी रिंग रोड साढ़े 4 साल से चल रही कोशिशों के बाद सिटी इनर रिंग रोड का प्लान फाइनल हो गया है। सर्वे और एस्टीमेट बनने के बाद लोक निर्माण विभाग ने फाइनल प्लान चीफ इंजीनियर को भेज दिया है। साथ ही टेंडर डॉक्यूमेंट भी बना लिए हैं। चीफ इंजीनियर की मंजूरी मिलते ही टेंडर जारी हो जाएंगे।

कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप 4 साल से लगातार प्रोजेक्ट की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। दिसंबर में एसएलटीसी (स्टेट लेवल टेक्निकल कमेटी) के पास करने के बाद अब प्रोजेक्ट फाइनल स्टेज में पहुंच गया है। सब कुछ योजनाबद्ध चला तो नवंबर-दिसंबर में जमीनी काम शुरू हो जाएगा। सिटी इनर रिंग रोड 7.1 किलोमीटर लंबा बनना है। यह प्रतापनगर ओवरब्रिज ऑफिसर्स कॉलोनी रोड से शुरू होकर त्रिपोलिया गेट, अमृत सागर बगीचा होता हुआ सैलाना बस स्टैंड तक जाएगा। इसमें लगभग 51 करोड़ रुपए लागत आएगी और निर्माण में ढाई से 3 साल लगेंगे। इसके बनने के बाद रतलाम का लगभग 9.8 किमी लंबा सिटी इनर रिंग रोड पूरा हो जाएगा।

ऐसे पूरा होगा इनर सिटी रिंग रोड, फोरलेन में होगा तब्दील

रतलाम शहर में इनर सिटी रिंग रोड प्रताप नगर ओवर ब्रिज से शुरू होने वाली ऑफिसर्स कॉलोनी रोड से फव्वारा चौक, दो बत्ती चौराहा, सैलाना बस स्टैंड, हाट रोड, बाजना बस स्टैंड, त्रिपोलिया गेट, हरमाला रोड, हाकिमवाड़ा, ऑफिसर कॉलोनी तक बनेगा। अब तक यह रोड ऑफिसर कॉलोनी से फव्वारा चौक, कॉन्वेंट स्कूल, दो बत्ती चौराहा, पॉवर हाउस रोड होकर सैलाना बस स्टैंड तक बन चुका है।

बाकी हिस्सा-प्रताप नगर ओवर ब्रिज ऑफिसर कॉलोनी रोड से तलैया, हाकिमवाड़ा, संत रविदास चौक, त्रिपोलिया गेट, बाजना बस स्टैंड, गौशाला रोड, हाट चौराहा, शहीद चौक, सैलाना बस स्टैंड तक।

यातायात व्यवस्था सुधरेगी - सिटी इनर रिंग

चेतन्य काश्यप, कैबिनेट मंत्री, मध्य प्रदेश सरकार ने कहा कि रोड बनाने में बजट की दिक्कत नहीं आएगी क्योंकि सरकार ने पहले ही इसे बजट में ले लिया है। यातायात व्यवस्था सुधरने के साथ हैवी ट्रैफिक कम होगा। शहरवासियों को राहत मिलेगी। 

अगले सप्ताह टेंडर जारी हो जाएंगे  

पीके राय, एसडीओ-लोक निर्माण विभाग ने बताया कि नवंबर-दिसंबर में इनर रिंग रोड का काम शुरू हो जाएगा। सर्वे, एस्टीमेट आदि बनने के बाद प्लान फाइनल होकर चीफ इंजीनियर तक पहुंच गया है। अगले सप्ताह टेंडर जारी हो जाएंगे।