Movie prime

Ratlam News: रतलाम जिले में लाखों रुपए की ठगी का बड़ा मामला आया सामने, मुंबई का डायरेक्टर हुआ गिरफ्तार

 

Ratlam News: रतलाम जिले के जावरा से ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। रुपए निवेश करवाकर अच्छा रिटर्न दिलाने के नाम पर 18 लाख 48 हजार रुपए की हेराफेरी का मामला सामने आया है। पुलिस ने कंपनी के मुंबई निवासी डायरेक्टर को गिरफ्तार कर लिया है।

सिटी थाना प्रभारी जितेंद्रसिंह जादौन ने बताया कि नगर के बड़ा मालीपुरा निवासी फरियादी अनवर हुसैन (48) ने 12 जुलाई को दो आरोपी मेहुल गोसलिया और अजय हुसैन दोनों निवासी मुंबई के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी। इसमें अनवर ने बताया कि अजय उसकी रिश्तेदार ही है। उसने मेहुल से पहचान करवाई थी। मेहुल ने खुद को विवान मैजिक हेमर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का डायरेक्टर बताया।

इनकी कंपनी विवान सिक्योरिटी, विवान बिल्डर, विवान मैजिक, विवान मैजिक हेमर आदि नाम से पानी की बोतल बनाने से लेकर कई काम करती है। पहचान होने के बाद मेहुल ने कहा कि हमारी कंपनी के माध्यम से रुपए इन्वेस्ट कीजिए, अच्छा रिटर्न मिलेगा। हमने 18 लाख 48 हजार रुपए नकद व चेक, आरटी-जीएस के माध्यम से दिए। शुरुआत में 3 महीने तक कभी 36 हजार तो कभी 26 हजार रुपए का रिटर्न दिया लेकिन बाद में वह भी बंद कर दिया। रुपए मांगे तो लौटाने में आनाकानी की। यह मामला जनवरी 2023 से लेकर दिसंबर 2024 के बीच का है। इसी मामले की जांच में आए तथ्यों के आधार पर आरोपी मेहुल और अजरा के खिलाफ भादंवि की धारा 406 में अमानत में खयानत का प्रकरण दर्ज किया।

गिरफ्तारी के बाद मेहुल को लेकर मुंबई गई पुलिस

जांच अधिकारी एएसआई रणवीरसिंह तोमर ने बताया कि आरोपी मेहुल गोसलिया निवासी बोरवली वेस्ट मुंबई को गिरफ्तार किया। इसे 5 दिन की रिमांड पर लेकर मामले में पड़ताल और कुछ दस्तावेज जब्त करने के लिए फिर से मुंबई ले गए। वहां कंपनी का कार्यालय महावीर नगर कांदीवली वेस्ट मुंबई क्षेत्र में है। जहां जरूरी दस्तावेज जब्त किए। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी मेहुल ने खुद की कंपनी के ऑफलाइन शेयर अलॉट करने के नाम पर रुपए अपने निजी उपयोग में ले लिए जबकि इनकी कंपनी के शेयर सेबी रजिस्टर्ड नहीं होकर आईपीओ जारी नहीं हुआ है। ये अभी सिर्फ प्रक्रिया से ही गुजर रही है। मामले में जांच की जा रही है।