Movie prime

Ratlam News: रतलाम में 58 अविकसित कॉलोनी वालों को मिली बड़ी सौगात, मकान बनाने के लिए मिलेगी बिल्डिंग परमिशन

 

Ratlam News: रतलाम शहर की 58 अविकसित कॉलोनियों में मकान बनाने के लिए नगर निगम से बिल्डिंग परमिशन भी मिल जाएगी। बस इसके लिए विकास शुल्क भरना होगा क्योंकि इन कॉलोनियों के डेवलपमेंट पर 33 करोड़ से ज्यादा की लागत आएगी। 21 वाडों में लगभग 40.37 लाख वर्ग फीट में फैली कॉलोनियों के विकास का खर्चा कुछ रहवासियों द्वारा जमा कराए जाने वाले डेवलपमेंट चार्ज से मिलेगा तो बाकी का इंतजाम निगम को करना पड़ेगा। अवैध से वैध की गई कॉलोनियों की तरह इनका भी अधूरा विकास पूरा करने सर्वे करके एस्टीमेट प्लान बन गया है। महापौर प्रहलाद पटेल की अध्यक्षता वाली एमआईसी ने उसे मंजूरी दे दी है। सबसे पहले इन कॉलोनियों में डामर और सीमेंट कांक्रीट की सड़कें बनाई जाएंगी। दीपावली से पहले अविकसित कॉलोनियों का डेवलपमेंट शुरू हो जाएगा। जुलाई के प्रथम सप्ताह में नगर निगम ने नक्शे और एस्टीमेट तैयार करने के बाद उनका प्रारंभिक प्रकाशन किया था।

27 साल पहले की हैं सभी कॉलोनियां 

ये सभी कॉलोनियां 1998 के पहले की हैं। तब मप्र विनिर्दिष्ट भ्रष्ट आचरण निवारण अधिनियम 1984 लागू था। कलेक्टर परमिशन देते थे, जबकि मॉनिटरिंग की व्यवस्था नहीं थी। भूमाफियाओं व कॉलोनाइजरों ने परमिशन और टीएंडसीपी से नक्शा तो पास कराया लेकिन बिना सुविधा मुहैया कराए लोगों को प्लॉट बेच दिए।

इन अविकसित कॉलोनियों के डेवलपमेंट का प्लान तैयार

वार्ड 2 सत्यम गृह निर्माण सहकारी समिति।

वार्ड 5 आनंद विहार कॉलोनी, महेश नगर।

वार्ड 6 विष्णुपुरी गृह निर्माण सहकारी समिति, आशा निलय वेलफेयर सेंटर राजगढ़, नेहरू नगर।

वार्ड 8 लोक कल्याण गृह निर्माण सहकारी समिति, गणेश गृह निर्माण समिति राजगढ़, गणेश गृह निर्माण समिति, फ्रेंड्स हाउसिंग कोआपरेटिव सोसायटी बरबड़, न्यायिक कर्मचारी गृह निर्माण, पोल फैक्ट्री के पास, राजगढ़ वार्ड 9 प्रियदर्शिनी कॉलोनी, तिरुपति गृह निर्माण सहकारी समिति, कस्तूरबा नगर पीछे का भाग, सुंदरवन मेन रोड व मधुवन टाउनशिप के बाहर, दीपक नगर, कस्तूरबा गृह निर्माण सह. समिति, त्रिलोक नगर ।

वार्ड 10 श्री गौड़ गृह निर्माण सहकारी समिति (विरियाखेड़ी)।

वार्ड 12 सिद्धार्थ नगर तुलसी नगर के
पास, विवेकानंद कॉलोनी, विद्या विहार कॉलोनी, विद्या विहार कॉलोनी के पास वाली कॉलोनी, एमबी नगर, तुलसी नगर, मनीष नगर।

वार्ड 17 ऋषभ नगर जैन हाउसिंग कार्पोरेशन विरियाखेड़ी, सिद्धार्थ नगर रिद्धी सिद्धी कॉलोनी के पास, जैन नानेश गृह निर्माण समिति, श्री जैन सौभाग्य गृह निर्माण सहकारी समिति मर्यादित, वर्धमान नगर।

वार्ड 19 हिम्मत नगर, अमृत सागर गृह निर्माण समिति, ओसवाल बड़े साथ गृह निर्माण समिति, वीआईपी कॉलोनी, पोरवाल नगर गृह निर्माण सहकारी समिति।

वार्ड 20 श्री नगर कॉलोनी, श्री कंस्ट्रक्शन अमृत सागर रोड, नेमीनाथ नगर, ऋषभदेव नगर।

वार्ड 23 बालाजी तेजा नगर के पास।

वार्ड 25 लक्ष्मी नगर बी।

वार्ड 27 आजाद गृह निर्माण सहकारी समिति।

वार्ड 29 शिव शक्ति नगर धानासुता रोड, श्री धाम कॉलोनी।

वार्ड 30 व्यवसायिक केंद्र इप्का गेस्ट हाउस के पास महू रोड।

वार्ड 31 गौरव नगर, गौरव धाम, गौरव पैलेस, गौरव विहार।

वार्ड 33 केसर विहार कॉलोनी पावर हाउस रोड।

वार्ड 36 अभिभाषक नगर, सहकारी कर्मचारी गृह निर्माण समिति।

वार्ड 38 खटिक मोहल्ला।

वार्ड 44 कादरी कॉलोनी।

वार्ड 48 खटीक मोहल्ले के पास।

प्रहलाद पटेल, महापौर ने कहा कि नगर निगम से अविकसित कॉलोनी वालों को बिल्डिंग परमिशन मिल जाएगी। अनधिकृत कॉलोनियों की तरह ही इन कॉलोनियों का डेवलपमेंट का प्लान तैयार है। नक्शे और एस्टीमेट बन गया है। जल्द ही टेंडर करके विकास कार्य शुरू कर देंगे।