Ratlam News: रतलाम शहर में 552 मीटर लंबा ओवरब्रिज बनकर हुआ तैयार, ट्रैफिक से मिलेगी अब निजात
Ratlam News: मध्य प्रदेश राज्य के रतलाम शहर में आखिरकार 5 वर्ष के लंबे इंतजार के बाद 552 मीटर लंबा ओवरब्रिज बनकर पूरी तरह से तैयार हो चुका है। इस और ब्रिज के निर्माण से शहर के लोगों को ट्रैफिक की समस्या से निजात मिलेगी। बता दें कि रतलाम शहर में 5 साल में 552 मीटर लंबा सुभाष नगर ओवरब्रिज बन पाया है। रंगाई-पुताई भी हो गई है।
वाहन भी गुजरने लगे हैं। अब सिर्फ बिजली, रोड मार्किंग जैसे छोटे काम चल रहे हैं। स्ट्रीट लाइट्स लगाने के बाद उसका अलग से अलग से ट्रांसफार्मर भी लगा दिया है। बिजली मीटर लगने के लिए मंगलवार को मप्र विद्युत वितरण कंपनी से परमिशन भी मिल जाएगी। कनेक्शन होते ही ब्रिज की लाइट्स भी चालू कर दी जाएंगी।
2 दिन में हो जाएगा रोड मार्किंग का कार्य पूर्ण
इस ओवरब्रिज पर एक-दो दिन में रोड मार्किंग भी कर दी जाएगी। इसमें पेंट से सेंटर लाइन और साइड लाइन डाली जाएगी। ये काम पूरा होते ही आरओबी का काम पूरा हो जाएगा। उधर दोनों तरफ की एप्रोच रोड बनने के बाद इससे वाहनों का गुजरना शुरू हो गया है।
ब्रिज तैयार होने में लगा 5 वर्ष का समय
इस ब्रिज को बनाने में सेतु विकास निगम ने पांच साल लगा दिए हैं। मार्च में हुई दिशा समिति की बैठक में इसे पूरा करने के लिए 30 अप्रैल की डेडलाइन तय की गई थी। उसे गुजरे भी लगभग तीन माह होने को आए हैं। बता दें कि आरओबी का काम जून 2020 में प्रारंभ हुआ था।