Ratlam Railway Mandal: अंतिम चरण में पहुंचा रतलाम-नीमच रेल लाइन दोहरीकरण का कार्य, दिसंबर तक शुरू हो जाएगी नई रेल लाइन
Neemuch Ratlam Rail Line: रतलाम रेलवे मंडल के लाखों ट्रेन यात्रियों को दिसंबर तक बड़ी सौगात मिलने जा रही है। रेलवे विभाग द्वारा इन दिनों नीमच-रतलाम रेलवे लाइन (Ratlam-Neemuch Rail line) के दोहरीकरण का काम तेज गति से चल रहा है। इस रेल लाइन का काम इन दिनों अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। रतलाम रेलवे मंडल के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार 133 किमी लंबी इस रेल लाइन के दोहरीकरण (Ratlam Neemuch railway line doubling) का अब तक 72% से अधिक कार्य पूर्ण कर लिया गया है। रेलवे विभाग इस रेल लाइन के दोहरीकरण का कार्य इस साल के अंत तक दिसंबर में पूरा कर इसे शुरू कर दिया जाएगा। रेलवे विभाग के अनुसार इस रेल लाइन पर दिसंबर महीने से पहले ही नवंबर तक दोहरीकरण का काम भी पूरा किया जा सकता है। इस रेल लाइन का कार्य पूर्ण होने के बाद रतलाम और नीमच का बड़े शहरों से सीधा जुड़ाव तो होगा ही होगा साथ ही साथ यात्रियों को भी बेहतर सुविधाएं मिलेगी।
1100 करोड रुपए होंगे खर्च
रतलाम नीमच रेल लाइन दोहरीकरण के कार्य पर रेलवे विभाग 1100 करोड़ की राशि खर्च कर यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करेगा। वर्तमान में इस रेल लाइन के दोहरीकरण (Rail line doubling) कार्य के दौरान कुछ क्षेत्र में काम पूरा होने के बाद सीआरएस के निरीक्षण के साथ गति परीक्षण भी किया जा चुका है। जानकारी के अनुसार दोहरीकरण के इस प्रोजेक्ट का 72% कार्य पूर्ण कर लिया गया है। वर्तमान में इस प्रोजेक्ट का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। बता दें कि रेलवे विभाग द्वारा दलौदा-ढोढर के बीच तकरीबन 20 किमी लंबे नई दोहरी लाइन का कार्य पूर्ण कर सफलतापूर्वक गति परीक्षण भी किया जा चुका है। इस प्रोजेक्ट पर पहले विभाग की ओर से दलौदा से रतलाम और नीमच से दलौदा
दो चरणों में दोहरीकरण का कार्य किया जा रहा है। इस रेल लाइन का दोहरीकरण का कार्य पूर्ण होने के बाद रतलाम और नीमच की ट्रेन यात्रियों को बड़ा लाभ मिलेगा। इसके अलावा ट्रेनों की गति को भी बढ़ावा मिलेगा।