Movie prime

Ratlam News: रतलाम की बेटी श्रेया डफरिया ने रोशन किया जिले का नाम,  संस्कृत में हासिल की 100 में से 100 अंक 

 

Ratlam News: मध्य प्रदेश राज्य के रतलाम शहर की बेटी श्रेया डफरिया ने इन्दौर स्थित 'डेली कॉलेज' में रहकर पढ़ाई करते हुए शिक्षा, खेल और कला में शानदार प्रदर्शन किया है। श्रेया ने सीबीएसई कक्षा 10वीं बोर्ड में 98.2% अंक प्राप्त किए और संस्कृत में 100/100 अंक लेकर विद्यालय में शीर्ष स्थान हासिल कर अपने परिवार और जिले का पूरे प्रदेश में नाम रोशन कर दिया।

श्रेया डफरिया खेलों में रखती हैं विशेष रुचि

रतलाम शहर की रहने वाली श्रेया डफरिया ने दसवीं कक्षा में संस्कृत विषय में 100 में से सॉन्ग लाकर जिले का नाम रोशन कर दिया। श्रेया खेलों में विशेष रुचि भी रखती हैं। उन्होंने पिस्टल शूटिंग में मध्य प्रदेश राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीत कर प्री-नेशनल प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाई किया, साथ ही योगा व स्केटिंग में भी सफल रहीं। मॉडल यूनाइटेड नेशंस (एमयूएन) की प्रतियोगिता में सिन्धिया स्कूल में बेस्ट डेलीगेट तथा मेयो कॉलेज अजमेर व आईपीएससी में हाई कमेंडेशन तथा सर्वश्रेष्ठ पोजीशन का पुरस्कार प्राप्त किया।

श्रेया डफरिया रह चुकी हैं डेली कॉलेज एमयूएन की इलेक्टोरल बॉडी सदस्य

श्रेया डेली कॉलेज एमयूएन की इलेक्टोरल बॉडी सदस्य भी रहीं और राउंड स्क्वायर (वाराणसी) में प्रतिनिधित्व भी किया। कला क्षेत्र में उन्होंने गुवाहाटी, असम की राष्ट्रीय कला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अर्जित किया। श्रेया की उपलब्धियां से आज पूरे रतलाम जिले को उन पर गर्व महसूस हो रहा है। 

माता-पिता सिद्धार्थ डफरिया और श्रद्धा डफरिया ने कहा, 'श्रेया की मेहनत और उपलब्धियों ने हमें गौरवान्वित किया है, हम उसके उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद देते हैं। श्रेया ने अपनी कड़ी मेहनत के बल पर यह मुकाम हासिल कर दूसरे बच्चों के लिए भी प्रेरणा बनने का काम किया है।