रेलवे ने गर्मी की छुट्टियों के लिए चार स्पेशल ट्रेन चलाई, रतलाम स्टेशन से होकर चलेंगी
पश्चिमी रेलवे ने गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए चार स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह स्पेशल ट्रेन स्पेशल किराए के साथ चलेंगी। यह सभी स्पेशल ट्रेन रतलाम रेलमंडल के स्टेशन से होकर गुजरेंगे। इससे यहां से यात्रियों को काफी लाभ होगा।
मुंबई सेंट्रल-वाराणसी साप्ताहिक स्पेशल एसी ट्रेन
रेलवे ने मुंबई सेंट्रल-वाराणसी स्पेशल ट्रेन नंबर 09183 चलाई है। यह एसी ट्रेन है। बुधवार को यह ट्रेन मुंबई सेंट्रल से रात को 10 बजकर 50 मिनट पर चलेगी। शुक्रवार को सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर यह ट्रेन वाराणसी पहुंच जाएगी। इस ट्रेन को 9 अप्रैल से शुरू कर दिया है और यह 25 जून तक चलती रहेगी। इस ट्रेन का वीरवार को ठहराव सुबह 8 बजकर 40 मिनट पर रतलाम स्टेशन पर होगा। यह ट्रेन वापसी में वाराणसी-मुंबई सेंट्रल हो जाएगी। यह ट्रेन संख्या 09184 प्रत्येक शुक्रवार को दोपहर बाद 2 बजकर 30 मिनट पर मुंबई के लिए चलेगी। रविवार को सुबह 4 बजकर 20 मिनट पर यह मुंबई सेंट्रल पहुंच जाएगी।
यह ट्रेन 11 अप्रैल से 27 जून तक चलेगी। शनिवार शाम को यह ट्रेन पांच बजकर 45 मिनट पर रतलाम पहुंचेगी। दोनों तरफ यह ट्रेन बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, भरतपुर, ईदगाह आगरा, टूंडला, शिकोहाबाद, मैनपुरी, भोंगांव, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, रायबरेली जं., अमेठी, प्रतापगढ़, जंघई जं. और भदोही स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन के सभी कोच एसी होंगे।
बांद्रा टर्मिनस-बढ़न स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन
बांद्रा टर्मिनस-बढ़नी स्पेशल ट्रेन नंबर 09043 प्रत्येक रविवार को बांद्रा टर्मिनस से रात को 12 बजकर 5 मिनट पर चलेगी। अगले दिन सुबह आठ बजे यह ट्रेन बढ़नी पहुंच जाएगी। यह स्पेशल ट्रेन 13 अप्रैल से 29 जून तक चलेगी। यह ट्रेन रतलाम 10 बजकर 30 मिनट पर पहुंच जाएगी। इसके बाद नागदा 11 बजकर 20 मिनट पर तथा उज्जैन 12 बजकर 40 मिनट पर पहुंच जाएगी। वापसी में यह ट्रेन नंबर 09044 बढ़नी से एक बजकर 30 मिनट पर रवाना होगी और अगले दिन रात को 11 बजकर 50 मिनट पर बांद्रा टर्मिनस पहुंच जाएगी। यह ट्रेन 14 अप्रैल से 30 जून तक चलेगी। इस ट्रेन का उज्जैन में 10 बजकर 45 मिनट पर, नागदा में 12 बजकर 18 मिनट पर तथा रतलाम में एक बजकर 5 मिनट पर आगमन होगा। यह ट्रेन दोनों तरफ बोरीवली, पालघर, दहानू रोड, वापी, वलसाड, सूरत, सायण, भरूच, वडोदरा, गोधरा, रतलाम, नागदा, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, बाराबंकी जं. और गोंडा जं. स्टेशनों पर रुकेगी।
वडोदरा-मऊ सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल
यह ट्रेन नंबर 09195 वडोदरा से प्रत्येक सोमवार को शाम 7 बजे रवाना होगा। अगले दिन रात को 10 बजकर 45 मिनट पर मऊ स्टेशन पहुंच जाएगी। यह ट्रेन 30 जून तक चलेगी। यह ट्रेन दाहोद में 8 बजकर 58 मिनट पर, रतलाम में 10 बजकर 35 मिनट पर पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन नंबर 09196 मऊ से प्रत्येक मंगलवार को रात 11 बजकर 45 मिनट पर चलेगी। वीरवार रात को 12 बजकर 45 मिनट पर वडोदरा पहुंच जाएगी। दोनों तरफ यह ट्रेन दाहोद, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, ईदगाह आगरा जं., टूंडला, कानपुर सेंट्रल, फतेहपुर, प्रयागराज जं., ज्ञानपुर रोड, बनारस और औंड़िहार स्टेशनों पर स्टॉपेज दिया है। ट्रेन संख्या 09195 का गोधरा स्टेशन पर रुकेगी।
पोरबंदर-आसनसोल विकली
पोरबंदर से यह ट्रेन नंबर 09205 सोमवार को 8 बजे चलेगी तथा शनिवार को 6 बजकर 45 मिनट पर आसनसोल पहुंच जाएगी। इस ट्रेन का रतलाम में रात को 11 बजकर 10 मिनट पर आगमन होगा। इसके अलावा यह ट्रेन नागदा और उज्जैन में भी रुकेगी। वापसी में यह ट्रेन नंबर 09206 शनिवार को आसनसोल से शाम 5 बजकर 45 मिनट पर रवाना होगा। सोमवार को यह ट्रेन एक बजकर 45 मिनट पर पोरबंद पहुंच जाएगी। दोनों तरफ इस ट्रेन का ठहराव भाणवड, लालपुर जाम, जामनगर, हापा, राजकोट, वांकानेर, सुरेन्द्रनगर, विरमगाम, अहमदाबाद, आणंद, छायापुरी, गोधरा, रतलाम, नागदा, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, ललितपुर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, गोविंदपुरी, प्रयागराज, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, गया, कोडरमा और धनबाद स्टेशनों पर होगा।