रतलाम / रेल सुरक्षा बल की तत्परता से यात्री को लौटाया 50,000 का छूटा बैग
रतलाम, 11 जनवरी(इ खबर टुडे)। पुणे - इंदौर गाडी के रतलाम स्टेशन पहुंचने पर उतरे यात्री का बैग ट्रैन में छूट गया। मंडल के नागदा जंक्शन पर ट्रैन के पहुंचते ही रेल सुरक्षा बल की चुस्ती से बैग बरामद कर यात्री को उसका मूल्यवान सामान महज कुछ घंटों में लौटा दिया गया।
पश्चिम रेलवे रतलाम मण्डल के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश कुमार द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार,गाड़ी संख्या 22943 (पुणे-इंदौर) के बी-1 कोच सीट 56 पर यात्रा कर रहे यात्री अनिल जैन का काला पिट्ठू बैग रतलाम उतरने के बाद भूल गया था। रेल मदद पर प्राप्त शिकायत पर एएसआई सोहनलाल ने तत्काल कार्रवाई की।
नागदा प्लेटफार्म नंबर तीन पर गाड़ी के पहुंचते ही आरपीएफ पोस्ट की एस्कॉर्टिंग पार्टी हेड कांस्टेबल श्रीमती कंचन मीणा एवं दो जवानों के सहयोग से बैग बरामद किया गया। इसमें लैपटॉप सहित अन्य सामान सुरक्षित था।
सोहनलाल की देखरेख में बैग को यात्री के भाई / मित्र बृजेश बोहरा को सौंपा गया, जिन्होंने जांच के बाद सब कुछ ठीक बताते हुए कीमत 50,000 रुपये आंकी। फीडबैक फॉर्म भरवाने के साथ ही यात्री को ऑनलाइन संतुष्टि दर्ज करने को कहा गया। इस अभूतपूर्व कार्रवाई पर अनिल जैन ने आरपीएफ का धन्यवाद दिया।
रेल सुरक्षा बल ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी से बचने के लिए रेल मदद ऐप या 139 पर तुरंत शिकायत दर्ज करें। रतलाम मंडल में ऐसी त्वरित सहायता से यात्रियों में विश्वास बढ़ा है।

