Movie prime

 

शासकीय योजनाओ एवं जनसमस्याओ से जुड़े 125 आवेदन पर हुई जनसुनवाई हुई 

 
 रतलाम 16 दिसंबर(इ खबर टुडे ) । कलेक्टर कार्यालय में आज मंगलवार को जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई में सीईओ जिला पंचायत सुश्री वैशाली जैन एवं एडीएम डॉ. शालिनी श्रीवास्तव ने कलेक्टर सभाकक्ष में आवेदकों से आवेदन प्राप्त किये।   जनसुनवाई में 125 आवेदन प्राप्त हुए। निराकरण योग्य आवेदनों का मौके पर ही उपस्थित विभागीय अधिकारियों से निराकरण करवाया गया एवं शेष आवेदनों का समय सीमा में निराकरण करने के लिए संबंधित विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया गया।

 

आवेदक तेजालाल पिता तुलसीराम निवासी ग्राम बाजेडा ने आवेदन दिया कि उनका मकान प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत स्वीकृत हुआ था आवेदक के द्वारा समयानुसार मकान का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, जिसके उपरान्त भी आवेदक को मकान की तीसरी किस्त का भुगतान नहीं हो पाया है। 

आवेदक द्वारा पंचायत को भी अवगत कराया गया किन्तु कोई कार्यवाही नही की गई । कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया है।  आवेदक पदमा पति हेमन्त मालवीय निवासी होमगार्ड कॉलोनी रतलाम ने आवेदन दिया कि वह रतलाम की स्थाई निवासी है आवेदक द्वारा शासकीय भूमि पर मकान बना रखा है । कई सालो से उनका परिवार उस मकान मे रहता आ रहा है। उक्त भूमि के पट्टे हेतु आवेदन दिया गया है। कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया।

 

आवेदक जीवन पिता दोला निवासी ग्राम परनाला पोस्ट छावनी झोडिया ने आवेदन दिया कि उनके पुत्र की कुआं में डूबने से आकस्मिक मृत्यु हो जाने से, शासन द्वारा योजना अनुसार आर्थिक सहायता राशि हेतु प्रदान की जाये  । कार्यवाही हेतु तहसीलदार सैलाना को निर्देशित किया गया।  

ग्राम गोठड़ा तहसील जावरा के ग्राम वासियों ने आवेदन दिया कि ग्राम गोठड़ा में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत सी सी रोड बनाया जा रहा है जिससे रोड की ऊंचाई अधिक होने से बारिश में घरों में जलभराव की समस्या उत्पन्न होगी । उक्त समस्या हेतु सड़क के दोनो ओर नाली बनवाई जाये। कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया।  

जनसुनवाई में ग्राम ढोढर के ग्राम वासियों ने ग्राम ढोढर मे स्थित भूमि में रिकार्ड दुरुस्ती को लेकर नक्शा दुरुस्त किए जाने के संबंध में आवेदन किया आवश्यक कार्यवाही के लिए संबंधित नायब तहसीलदार को निर्देशित किया गया ।