शीतलहर का असर :सार्वजनिक स्थलों पर ठंड से राहत हेतु नगर निगम ने की अलाव की व्यवस्था
Jan 4, 2026, 18:29 IST
रतलाम 4 जनवरी (इ खबर टुडे) । शीत ऋतु में ठंड से राहत हेतु नगर निगम के द्वारा आमजन के लिए शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाए जा रहे है।
आमजन ठंड से राहत पाने हेतु मेडिकल कालेज, बाल चिकित्सालय, सिविल अस्पताल, महू रोड बस स्टेंड, रेलवे स्टेशन,जावरा फाटक बस स्टेंड, बाजना बस स्टेंड, पोलो ग्राउंड टंकी, कालिका माता प्रांगण, ऋतु राज टंकी, सिविक सेंटर टंकी, महावीर नगर टंकी, दिल बहार चौराहा, नगर निगम, पांजरा पोल रेन बसेरा, सिविक सेंटर रेन बसेरा पर जा सकते है।

