Movie prime

 जल का संवर्धन और संरक्षण हम सबका दायित्व हैं : डॉ. राजेन्द्र पाण्डेय

 जल गंगा संवर्धन अभियान में चोपाल पर चर्चा
 
 

रतलाम 10 अप्रैल (इ खबर टुडे ) । जन अभियान परिषद द्वारा चयनित आदर्श ग्राम हाटपीपल्या में जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय द्वारा मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था मारुति शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति हाटपीपल्या द्वारा आयोजित जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत चौपाल में चर्चा कर जल गंगा संवर्धन अभियान ओर जल का महत्व समझाया।

डॉ राजेंद्र पांडेय ने जल संरक्षण करने के लिए कई विषयों पर जानकारी दी। साथ ही जन जागरूकता के लिए सभी को प्रेरित किया एवं सभी इस अभियान में भागीदार बने एवं अपने क्षेत्र में वर्षा जल को संगृहीत करने के लिए अधिक से अधिक प्रयास करे तालाबों का गहरीकरण कुओं बावड़ी की सफाई और जल को बचाने के लिए  आव्हान किया ।

इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष राजीव लोचन ठाकुर समिति के सदस्य ग्रामीणजन भारतीय किसान संघ तहसील पदाधिकारी सेक्टर समन्वयक श्री लखन सिंह सिसोदिया आदि गणमान्यजन उपस्थित रहे।