Power Cut Ratlam: रतलाम शहर में आज 3 घंटे का रहेगा पावर कट, इन क्षेत्रों में रहेगी सुबह 10 से 1 बजे तक बिजली गुल
Ratlam News: रतलाम शहर में पिछले कुछ दिनों से लगातार लग रहे पावर कट की वजह से बिजली उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शहर में बिजली कंपनियों द्वारा पिछले कुछ दिनों से अलग-अलग कालोनियां और फीडर में किए जा रहे मेंटेनेंस कार्य के दौरान कई-कई घंटे का पावर कट लगाया जा रहा है। पावर कट के चलते शहर में बड़े बुजुर्गों के साथ बच्चों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है। आज एक बार फिर रतलाम शहर के कुछ क्षेत्रों में मेंटेनेंस कार्य के दौरान पावर कट की सूचना दी गई है। जानकारी के अनुसार शहर में आज सुबह 10:00 से 1:00 बजे तक 3 घंटे का पावर कट लगाया जाएगा।
शहर के इन क्षेत्रों में रहेगी आज 29 अगस्त को 3 घंटे बिजली गुल
बिजली कंपनी आज शुक्रवार को अर्जुननगर सब स्टेशन पर आरडीएसएस योजना में रेनोवेशन का काम करेगी। इससे ऊंकाला रोड, चार चक्की चौराहा, हरमाला रोड, रत्नेश्वर रोड, शुभ विहार कॉलोनी, रुद्राक्ष कॉलोनी, अशोक नगर, फूल मंडी, सायर चबूतरा, घास बाजार, माणक चौक, बजरंग नगर, शेरानीपुरा, जयभारत नगर, लंबी गली, बजरंग नगर, सूरजमल जैन नगर, समता परिसर, अरिहंत परिसर, अरिहंत परिसर एक्सटेंशन, सुदामा नगर, करमदी रोड, शुभम रेसीडेसी, संत रविदास चौक, अमलतास कॉलोनी, तेजा नगर, ओझा खाली की बिजली सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक बंद रहेगी।