Movie prime

 मालवा मीडिया फेस्ट के तीसरे संस्करण का पोस्टर विमोचन संपन्न

 
 

रतलाम, 31 दिसंबर (इ खबर टुडे)। सक्षम संचार फाउंडेशन ने स्थानीय आयोजन समिति के सहयोग से 'मालवा मीडिया फेस्ट' (MMF) के तीसरे संस्करण के पोस्टर का विमोचन (Launch) किया। इस अवसर पर  समाजसेवी, लेखक और वरिष्ठ रंगकर्मी उपस्थित थे, जिनमें कैलाश व्यास, ललित चौरड़िया, नरेंद्र सिंह पंवार, विकास श्रीवाल, मीनाक्षी मलिक, वैदेही कोठारी, तुषार कोठारी, प्रवीणा दवेसर, अदिति दवेसर और अर्चना शर्मा शामिल रहे।

रतलाम के उजाला पैलेस में 9 जनवरी को पद्मश्री प्रह्लाद टिपानिया अपनी प्रस्तुति देंगे। इसके अतिरिक्त, संविधान पर एक प्रदर्शनी और काकोरी कांड पर एक वृत्तचित्र (डॉक्यूमेंट्री) का प्रदर्शन भी किया जाएगा। कार्यक्रम में कई अन्य रोचक आयोजन भी होंगे, जिनमें भारत की पहली महिला स्वतंत्रता सेनानी रानी अबक्का पर एक नाटक (Live Theatre), आदि शंकराचार्य पर संगीतमय कथा और नेशनल बुक ट्रस्ट (NBT) के अधिकारियों द्वारा पुस्तकों के ई-डिजिटलीकरण (E-digitization) पर विशेष सत्र शामिल हैं। इस अवसर पर रील मेकिंग और पारंपरिक फैशन शो जैसी कई रोमांचक प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी।