Movie prime
 रतलाम / जिला अस्पताल में पुलिसकर्मियों से मारपीट, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर निकाला जुलुस (देखिये वीडियो)
 
 

रतलाम,16 अक्टुम्बर(इ खबर टुडे)। जिला अस्पताल स्थित पुलिस चौकी में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मीयो से मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट का विडियो सोशल मिडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया । साथ ही पुलिस ने आरोपी का पैदल जुलुस  भी निकाला। आरोपी आदतन आपराधिक प्रवृत्ति  का होकर उसके विरुद्ध  जिला बदर की कार्यवाही भी  हो चुकी है। 

बीते दिन बुधवार को रात्रि में रतलाम के जिला अस्पताल में आदतन अपराधी युवक गौरव पिता राजेंद्रसिंह सोलंकी अपने पिता का इलाज करवाने पंहुचा और  अस्पताल प्रबंधन से विवाद करने लगा। सूचना मिलने पर जिला अस्पताल पुलिस चौकी में ड्यूटी पर तैनात आरक्षक विकास गरवाल एवं नगर सैनिक प्रमोद मौके पर पहुंचे। मौके पर आरोपी ने दोनों पुलिसकर्मियों पर शराब के नशे में होने का आरोप लगाते हुए उनके साथ झूमाझटकी एवं मारपीट शुरू कर दी ।

घटना की जानकारी मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने तत्काल संज्ञान लेते हुए दोनों पुलिसकर्मियों के मेडिकल परीक्षण कराए जाने के निर्देश दिए। मेडिकल रिपोर्ट में यह स्पष्ट हुआ कि दोनों पुलिसकर्मी शराब के नशे में नहीं थे। अतः यह पाया गया कि उक्त व्यक्ति गौरव पिता राजेंद्रसिंह सोलंकी द्वारा बिना किसी कारण के पुलिसकर्मियों एवं हॉस्पिटल स्टाफ के साथ अभद्रता, झूमाझटकी एवं मारपीट की गई।
 

पुलिस द्वारा दोनों पुलिसकर्मियों की शिकायत के आधार पर आरोपी व्यक्ति के विरुद्ध आपराधिक  प्रकरण पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्रवाई की गई है। बाद में पुलिस ने उसका जुलुस भी निकाला।