नामली पुलिस ने जब्त किया एक लाख से ज्यादा का 45 ग्राम एमडी ड्रग, उज्जैन निवासी 3 आरोपी गिरफ्तार
रतलाम,21 मई(इ खबर टुडे)। जिले में नशे के कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नामली पुलिस ने बड़ी सफलता अर्जित करते हुए एक लाख रु. से ज्यादा कीमत की 45 ग्राम एमडी ले जाते तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार थाना प्रभारी नामली पी.आर. डावरे के नेतृत्व में विशेष टीम द्वारा मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर महु नीमच हाईवे फोरलेन रोड बडोदा फंटा ग्राम बडोदा पर कार सवार तीन व्यक्तियों को पकड़ा। जब इनकी तलाशी ली गई तो तलाशी के दौरान आरोपीगण शाहनवाज पिता अब्दुल हमीद कुरैशी उम्र 26 साल निवासी कोर्ट मोहल्ला कुरैशी बिल्डिंग उज्जैन थाना महांकाल उज्जैन, इमरान पिता उस्मान गनी खान उम्र 28 साल निवासी कोर्ट मोहल्ला उज्जैन थाना महांकाल उज्जैन,अदनान पिता आशीक खान उम्र 23 साल निवासी गरीब नवाज कालोनी जयसिंगपुरा उज्जैन थाना महांकाल उज्जैन के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ एमडी 45 ग्राम किमती करीबन 112500/- रुपये बरामद हुआ।
आरोपियों के कब्जे से तीन मोबाइल फोन किमती करीबन 30000/- रुपये और एक सिलवर रंग की स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक MP-13-CD-6929 किमती करीबन 500000/- रुपये भी जब्त की गई। इस प्रकार पुलिस ने कुल करीबन 642500/ रुपये का माल विधिवत जप्त कर आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया हैं। आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया हैं। आरोपीयों से अवैध मादक पदार्थ एमडी 45 ग्राम लाने-ले जाने के संबंध में पुछताछ तथा आरोपियों के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी निकाली जा रही हैं।
गिरफ्तार आरोपी
01. शाहनवाज पिता अब्दुल हमीद कुरैशी उम्र 26 साल निवासी कोर्ट मोहल्ला कुरैशी बिल्डिंग उज्जैन थाना महांकाल
02. इमरान पिता उस्मान गनी खान उम्र 28 साल निवासी कोर्ट मोहल्ला उज्जैन थाना महांकाल उज्जैन
03. अदनान पिता आशीक खान उम्र 23 साल निवासी गरीब नवाज कालोनी जयसिंगपुरा उज्जैन थाना महांकाल
जप्त मश्रुका
1. अवैध मादक पदार्थ एमडी 45 ग्राम किमती करीबन 1,12,500/- रुपये,
2. तीन मोबाइल फोन किमती करीबन 30,000/- रुपये,
3. एक सिलवर रंग की स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक MP-13-CD-6929 किमती करीबन 5,00,000/- रुपये,
जप्तशुदा सामग्री कुल जप्तशुदा सामग्री किमती 6,42,500/- रुपये
सराहनीय भूमिका-
एमडी जब्त करने में निरीक्षक पी.आर. डावरे थाना प्रभारी नामली, उनि. आरके चौहान, सउनि.संतोष अग्रिहोत्री,प्रआर 67 राहुल जाट, प्रआर 447 हिमांशु यादव, आर 177 बहादुरसिंह, आर. 556 कुलदीप व्यास, आर. 1037 शांतिलाल राठौर, आर. 512 लखनसिंह, प्रआर. 820 महेंद्र सिंह, सायबर सेल रतलाम से प्रआर. लक्ष्मीनारायण, प्रआर. मनमोहन शर्मा, आर. विपुल भावसार की सराहनीय भूमिका रही ।