रतलाम / पुलिस ने गुंडों और बदमाशों से इस वर्ष 156 धारदार हथियार, 16 आग्नेय शस्त्र एवं 19 कारतूस किए जब्त
रतलाम, 15 दिसंबर (इ खबर टुडे)। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम ग्रामीण विवेक कुमार लाल के मार्गदर्शन में रतलाम पुलिस ने जिले में कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने हेतु अवैध हथियार लेकर घूमने वाले असामाजिक तत्वों एवं अपराधियों के विरुद्ध सतत एवं प्रभावी अभियान चलाया जा रहा है।
उक्त अभियान के अंतर्गत दिनांक 01 जनवरी 2025 से वर्तमान तक जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए कुल 162 प्रकरणों में 168 आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की गई है। इस दौरान पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से 156 धारदार हथियार, 16 आग्नेय शस्त्र एवं 19 जिंदा कारतूस जब्त किए गए हैं।
रतलाम पुलिस द्वारा कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु निरंतर सख्त कार्यवाही जारी
1. नियमित नाकाबंदी एवं चेकिंग
2. संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी
3. फरार स्थाई वारंटियों की धरपकड़
4. असामाजिक तत्वों पर सतत निगरानी
रात्रि गश्त एवं विशेष कॉम्बिंग अभियान के माध्यम से अवैध हथियारों के विरुद्ध प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया गया है।

