Movie prime

 पहलगाम आतंकी हमले का असर,रतलाम में भी पाकिस्तानियों और बांग्लादेशियों की खोजबीन शुरु,बंगालियों का वैरिफिकेशन कर रही है पुलिस

 
 

पहलगाम में हुए क्रूर आतंकी हमले के बाद देश भर में पाकिस्तानियों और अवैध घुसपैठियों के खिलाफ कार्यवाही शुरु कर दी गई है। रतलाम पुलिस ने भी रतलाम में रह रहे बंगालियों के वैरिफिकेशन के साथ साथ पाकिस्तानियों और बांग्लादेशी घुसपैठियों की खोजबीन शुरु कर दी है। शहर में रहने वाले बंगालियों के वैरिफिकेशन के अभियान में पुलिस अब तक सैकडों बंगालियों का वैरिफिकेशन कर चुकी है।

अधिकारिक जानकारी के अनुसार,शहर में सोने की कारीगरी करने आए बंगाली कारीगरों की तादाद पिछले कुछ सालों में बहुत तेजी से बढी है। माणकचौक थाना प्रभारी अनुराग यादव के मुताबिक माणकचौक थाना क्षेत्र में ही करीब डेढ से दो हजार बंगाली रहते है। इन बंगालियों के बीच में अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों के भी शामिल होने की आशंका व्यक्त की जाती रही है।

इसी को देखते हुए माणकचौक पुलिस द्वारा बंगालियों के वैरिफिकेशन का अभियान प्रारंभ किया गया है। थाना क्षेत्र के धनजी बाई का नोहरा इलाके में बडी संख्या में बंगाली रहते है इसलिए वैरिफिकेशन का कैम्प वहीं चालू किया गया है। थाना प्रभारी अनुराग यादव व अन्य पुलिस अधिकारी प्रत्येक बंगाली से उनके दस्तावेज लेकर सत्यापित कर रहे है। बंगालियों से उनका आधार कार्ड,वोटर आईडी मार्कशीट इत्यादि मांगे जा रहे है,ताकि उनका सत्यापन किया जा सके।

रतलाम में कुल ग्यारह पाकिस्तानी नागरिकों के होने की जानकारी सामने आई है। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि जिले में शार्ट टर्म वीजा वाला कोई पाकिस्तानी मौजूद नहीं है। जिले में मौजूद सभी ग्यारह पाकिस्तानी नागरिक लांग टर्म वीजा (लम्बी अवधि का वीजा) पर भारत आए हुए हैैं। इनमें से अधिकांश हिन्दू है। आमतौर पर पाकिस्तानी हिन्दुओं को ही लांग टर्म वीजा दिया जाता है। एसपी अमित कुमार के मुताबिक भारत सरकार ने शार्ट टर्म पाकिस्तानी वीजा निरस्त किए है,जबकि लांग टर्म वीजा रद्द नहीं किए गए है। इसके बावजूद जिले में मौजूद सभी ग्यारह पाकिस्तानी नागरिकों की भी जांच कराई जा रही है,ताकि किसी प्रकार की कोई शंका ना रह जाए।