रतलाम, 26 नवम्बर (इ खबर टुडे)। दो दिन पूर्व मीरा कुटी में घर में घुसकर लूट करने व सेवानिवृत्त शिक्षिका की बाथरूम में गला रेतकर हत्या करने के मामले में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने दो महिला सहित तीन आरोपियों को राउंडअप कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार करके लाते समय भागने का प्रयास किया तभी पुलिस ने आरोपी का शार्ट एन्कॉउंटर कर दिया, इससे उसके पैर पर गोली लगी और वह घायल हो गया। वहीं उसके धक्कामुक्की करने व हमला करने से थाना प्रभारी अनुराग यादव भी घायल हो गए। दोनों को रात करीब डेढ़ बजे मेडिकल कॉलेज ले जाकर भर्ती कराया गया।
एसपी अमित कुमार ने सरला धनेतवाल के सनसनीखेज हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने व आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी गठित कर दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। एसआईटी व अन्य टीमें घटना के बाद से जांच में लगी थी तथा टीमों ने पचास से अधिक लोगों से पूछताछ की तथा घटना स्थल के आसपास व उनके घर की तरफ आने-जाने वाले रास्तों के अनेक सीसीटीवी फुटेज चेक किए। घटना वाली रात संदिग्ध व्यक्ति उनके घर की तरफ जाता और कुछ समय बाद रेलवे स्टेशन की तरफ जाता दिखाई दिया था। पुलिस उसकी पहचान करने में लगी थी।
सूत्रों के अनुसार जांच के दौरान पुलिस को प्रारंभिक तौर पर घटना में तीन-चार लोगों के शामिल होने की जानकारी मिली। दो आरोपियों को रतलाम से राउंडअप किया गया तथा आरोपी सागर मीणा निवासी नागदा (उज्जैन) के बारे में पुलिस को पता चला कि वह झाबुआ जिले की तरफ भागा है। दीनदयाल नगर थाना प्रभारी अनुराग यादव के नेतृत्व में टीम उसकी तलाश में झाबुआ जिले की तरफ पहुंची तथा एक स्थान पर घेराबंदी कर उसे हिरासत में लिया। पुलिस टीम 25 व 26 नवंबर की दरमियानी रात उसे वहां से रतलाम लेकर आ रही थी। तभी रास्ते में ग्राम रानीसिंग के पास उसने पेशाब करने का बहाना कर वाहन रुकवाया तथा पुलिस टीम पर हमला कर थाना प्रभारी अनुराग यादव के साथ धक्कामुक्की कर पिस्टल छिनने व भागने का प्रयास किया। तब पुलिस ने उसे काबू में करने के लिए सेल्फ डिफेंस में उसके पैर पर फायर किया तो उसके एक पैर में गोली लगी और वह घायल हो कर नीचे गिर गया। उसके हमला करने से थाना प्रभारी अनुराग यादव भी घायल हो गए। टीम दोनों को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंची। सूचना मिलने पर एसपी अमित कुमार, एएसपी राकेश खाखा, सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया व अन्य अधिकारी मेडिकल कॉलेज पहुंचे और घायल आरोपी सागर मीणा व थाना प्रभारी अनुराग यादव को देखकर डॉक्टरों से उनकी स्थिति व उनके उपचार के बारे में जानकारी ली।
शादी समारोह में उज्जैन जाने वाली थी
धराड के सरकारी स्कूल से करीब छह साल पहले सेवानिवृत्त हुई शिक्षिका 68 वर्षीय सरला धनेतवाल पति स्वर्गीय दुर्गालाल धनेतवाल मालवा नगर में अकेली रहती थी। उनके रिश्तेदार शहर में इंदिरा नगर व अन्य क्षेत्रों में रहते हैं। सरला धनेतवाल की किसी ने 23 व 24 नवंबर 2025 की दरमियानी रात में ही घर में घुसकर धारदार हथियार से गला रेत कर सरला उनकी हत्या कर दी थी तथा जेवर व मोबाइल फोन लेकर भाग गया था। सरला धनेतवाल को 24 नवंबर की सुबह रिश्तेदारों के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए उज्जैन जाना था। जब सुबह रिश्तेदार उन्हें घर लेने पहुंचे तो उनका शव खूना से सना होकर बाथरूम में पड़ा मिला था। खबर फैलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। तभी से पुलिस हत्या व लूट का प्रकरण दर्ज कर मामले की गुत्थी सुलझाने में लगी थी।
आईजी भी पहुंचे थे रतलाम, एसपी ने की थी एसआईटी गठित
एसपी अमित कुमार ने गुत्थी सुलझाने के लिए एसआईटी गठित कर दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। वृद्ध महिला की हत्या के मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेकर तेजी से जांच की। वहीं उजजैन जोन के आईजी उमेश जोगा ने भी मंगलवाल शाम रतलाम पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया था तथा एसपी से घटना व जांच के बारे में जानकारी लेकर जल्द से जल्द गुत्थी सुलझाने के निर्देश दिए थे।
एसपी अमित कुमार ने मेडिकल कॉलेज में मीडियाकमिर्यों द्वारा चर्चा करने पर बताया कि दो दिन पहले महिला (सीनियर सीटिजन) की हत्या व लूट की वारदात हुई थी। दो दिन से टीमें मामले को सुलझाने में लगी थी। लीड मिलने पर उसके आधार पर आरोपी सागर को हिरासत में लिया गया था। उसने पुलिस हिरासत से भागने तथा टीम पर हमला करने का प्रयास किया। सेल्फ डिफेंट में पुलिस ने कार्रवाई की। थाना प्रभारी अनुराग यादव को भी काफी चोट आई है। शीघ्र ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

