Movie prime
रतलाम / पुलिस का विशेष प्रातःकालीन चेकिंग अभियान — फरार स्थाई वारंटियों, गुंडा -बदमाशों सहित जिला बदर आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
 
 

रतलाम, 09 दिसंबर(इ खबर टुडे)। जिले में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने एवं अपराध नियंत्रण को प्रभावी बनाने हेतु पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा सभी थाना प्रभारियों को विशेष चेकिंग अभियान चलाने, फरार अपराधियों की धरपकड़ करने तथा गुंडा–जिला बदर बदमाशों की नियमित चेकिंग के स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं।

निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम सत्येंद्र घनघोरिया के नेतृत्व में आज रतलाम शहर में प्रातःकालीन विशेष चेकिंग अभियान संचालित किया गया।

इस दौरान नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम सत्येंद्र घनघोरिया, थाना प्रभारी स्टेशन रोड जितेंद्र सिंह जादौन, थाना प्रभारी माणकचौक पतिराम डावरे, थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र रतलाम सत्येंद्र रघुवंशी, थाना प्रभारी डीडी नगर उप निरीक्षक अनुराग यादव आदि पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

अभियान के दौरान की गई प्रमुख कार्यवाही
शहर के सभी थानों पर पंजीबद्ध गुंडा एवं बदमाशों की चेकिंग की गई।

लंबित प्रकरणों में स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी गई।

शहर में बाहर से आकर अस्थायी डेरे डालकर रह रहे व्यक्तियों की व्यापक पड़ताल एवं सत्यापन किया गया।

चेकिंग के दौरान थाना डीडी नगर के 02 फरार स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार किया गया।

थाना स्टेशन रोड के अपराध में फरार आरोपी हर्ष कटोरा को भी दबिश देकर गिरफ्तार किया गया।

विभिन्न अपराधों में वांछित व फरार आरोपियों के संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है।

रतलाम पुलिस द्वारा शहर में अपराध नियंत्रण एवं कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने हेतु ऐसे अभियान आगे भी सतत रूप से जारी रहेंगे।