Movie prime

 रतलाम / भैंस चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार, चार फरार 

 
 

रतलाम,25 सितम्बर (खबर टुडे)। जिले के सैलाना थाना क्षैत्र अंतर्गत भेंसो की चोरी वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफास किया है। आरोपियों से 02 भैंस व 02 भैंस के बछड़े सहित एक पिकअप वाहन जब्त किया गया है। पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है जब की चार आरोपी फरार है जिनकी तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी है। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार करीब नौ दिन पूर्व ग्राम बोदीना निवासी भारत लाल पिता भंवरलाल चौधरी द्वारा सैलाना थाना पहुंचकर रिपोर्ट लिखवाई थी कि रात्रि करीबन 11:00 बजे  मेरे खेत पर बने हुए मकान में से तीन भैंस व दो भैंस के बछड़े मकान का दरवाजा तोड़कर अज्ञात बदमाश चुरा कर ले गए हैं और आसपास लगे कैमरे चेक करने पर एक पिकअप को आते जाते सीसीटीवी कैमरा में देखा है। फरियादी की उक्त रिपोर्ट पर सैलाना थाना पर चोरी का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा जिला रतलाम के अंतर्गत विभिन्न थाना क्षेत्र में मवेशियों की चोरी की घटनाओं पर गंभीरता जताई गई एवं इन चोरियों पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा एवं एसडीओपी सैलाना सुश्री नीलम बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सैलाना द्वारा टीम गठित हुई। गठित टीम ने जांच के दौरान पूर्व के अपराधिक रिकॉर्ड, मुखबिर सूचना एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरी में प्रयुक्त हुई पिकअप की तलाश करते हुए मुखबिर द्वारा दी गई सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग के दौरान एक पिकअप को रोककर तलाशी लेने पर दो भैंस व दो भैंस के बछड़े भरे हुए थे। 

पुलिस को चोरी की शंका होने पर ग्राम बोडिना में हुई चोरी के फरियादी को बुलाकर दिखाने के बाद फरियादी द्वारा अपनी भैंसों को व दोनों भैंस के बछड़ों को पहचान लिया गया। पुलिस ने पिकअप गाडी के ड्राइवर व ड्राइवर के साथ बैठे दोनों व्यक्तियों के संदिग्ध होने से उनसे पूछताछ करने पर भैंस के संबंध में कोई ठोस जानकारी नहीं दे पाए। आरोपियों को थाने लाकर सख्ती से पूछताछ करने पर उनके द्वारा ग्राम बोदीना में अपने अन्य साथियों के साथ उक्त भैंसे चोरी करने की बात बताई।

गिरफ्तार आरोपी 
1.दीपक उर्फ दीपका पिता शम्भु कटारा उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम बड़ी सिंगत चौकी खवासा थाना थांदला जिला झाबुआ
2.पप्पू पिता राजू मुनिया उम्र 30 वर्ष निवासी चरपोटीपाड़ा चौकी खवासा थाना थांदला जिला झाबुआ
3.मानसिंह पिता हड़िया मुनिया उम्र 45 वर्ष निवासी चरपोटीपाड़ा थाना थांदला जिला झाबुआ

फरार आरोपीगण
1.देवीलाल उर्फ देवला पिता जीतू कटारा निवासी बड़ी सिंगत चौकी खवासा थाना थांदला जिला झाबुआ
2.बालू पिता जीतू कटारा निवासी बड़ी सिंगत चौकी खवासा थाना थांदला जिला झाबुआ
3.हुक्का उर्फ हुलिया पिता बालू कटारा निवासी निवासी बड़ी सिंगत चौकी खवासा थाना थांदला जिला झाबुआ
4.राहुल पिता बहादुर कटारा देवीलाल उर्फ देवला पिता जीतू कटारा निवासी बड़ी सिंगत चौकी खवासा थाना थांदला जिला झाबुआ

जप्त मशरूका  
02 भैंस व 02 भैंस के बछड़े कीमती करीबन 2,50000/- रुपए 

महिंद्रा बॉलरो पिकअप लोडिंग वाहन कीमती करीबन 4,50000/- रुपए 

आपराधिक रिकॉर्ड 
आरोपी देवीलाल उर्फ देवला पिता जीतू कटारा भेज चोरी का मुख्य सरगना है जो कि नयन है लड़कों को साथ में लेकर चोरी की वारदात अंजाम देता है। जिसके थाना भातपचलाना, थाना बड़नगर एवं थाना रावटी पर चोरी के प्रकरण दर्ज है।

चोरी के आरोपी को गिरफ्तार करने में चौकी प्रभारी धामनोद उपनिरीक्षक आनंद बागवान, सउनि शंकरसिंह शक्तावत, आरक्षक 398 फकीरचन्द, आरक्षक 752 तूफान भूरिया एवं सायबर सेल से प्र आर मनमोहन शर्मा, मयंक व्यास, तुषार सिसोदिया की सराहनीय भूमिका रही।