Movie prime

 रतलाम / पुलिस ने 15 लाख की ड्रग्स के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, पुलिस पूछताछ में जुटी 

 
 

रतलाम, 22 दिसंबर (इ खबर टुडे)। जिले की पुलिस को अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में लगातार सफलता मिल रही है। रिंगनोद थाना के ढोढर चौकी पुलिस ने मोटर सायकिल से तस्करी कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों से 15 लाख की अवैध मादक पदार्थ (ड्रग्स) भी बरामद की है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुट गई है। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिले के रिंगनोद थाना अंतर्गत ढोढर चौकी पुलिस को मुखबिर से सुचना मिली कि बरखेडी फंटा पर दो व्यक्ति मोटरसायकल से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने आ रहे है। सुचना मिलते ही रिंगनोद थाना प्रभारी आनंद सिंह आजाद के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। टीम ने फंटे पर नाकाबंदी करते हुए मोटर सायकिल से आ रहे दो आरोपियों को हिरासत में लिया। आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके पास से 150 ग्राम एमडी (ड्रग्स) जिसकी कीमत 15 लाख सहित मोटर सायकिल को बरामद किया। 

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों पर एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियो से अवैध मादक पदार्थ एम. डी. ड्रग्स के स्त्रोत के संबंध मे पूछताछ की जा रही है।